Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ पिछले हफ्ते काफी धमाकेदार हुआ था। हालांकि, अभिनेता ने कंटेस्टेंट को कुछ खास नहीं कहा और बस समझाकर छोड़ दिया था, लेकिन दूसरे हफ्ते में ऐसा नहीं होने वाला है। जियो हॉटस्टार ने अब इसके कई नए प्रोमो शेयर कर दिए हैं, जिसमें अभिनेता जमकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं।

इस बार सलमान के गुस्से का सबसे ज्यादा सामना अमाल मलिक, फरहाना और नेहल को करना होगा। ‘बिग बॉस 19’ के होस्ट इन तीनों कंटेस्टेंट्स पर जमकर बरसते हुए उनकी सभी हरकतों और गेम स्ट्रेटेजी पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान म्यूजिक कंपोजर अमाल को रियलिटी चेक भी देते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो में इविक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, ‘बिग बॉस’ में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री?

अमाल मलिक को मिला रियलिटी चेक

शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान अमाल मलिक को लताड़ लगाते हुए उन्हें रियलिटी चेक देते हुए नजर आते हैं। होस्ट ने सिंगर से कहा, “आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया है, जो दिन में इतना सोया है। आप यहां पर किस मकसद से आए थे। क्या अमाल यहां पर सोने के लिए आए हो।” इसके बाद अमाल ने कहा कि नहीं भाई।

फिर सलमान खान ने कहा, “आप ये बताने आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है… आपने बता दिया। किस बात का आप इंतजार कर रहे हो, जो आपकी बाहर इमेज थी उससे बेकार हुई जा रही है। बहुत अपेक्षा बढ़ गई थी कि अमाल यहां पर धमाल मचाएगा। एक फ्रंट फुट वाला आदमी बस एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।” अब देखना होगा कि सलमान की इन बातों का असर अमाल पर कितना होता है।

फरहाना को भी पड़ी डांट

इसके अलावा सलमान खान से फरहाना भट्ट को भी काफी डांट पड़ी है। होस्ट ने कहा कि फरहाना आपका ईगो इतना बड़ा है कि पता नहीं अपने आप को क्या समझती हैं। नीलम क्यों डिजर्व करती हैं दो कोड़ी की कहलाना। तुम एक औरत हो और ये चीज तुम दूसरी औरत के लिए कह रही हो। इसके बाद कंटेस्टेंट ने कहा कि वह काफी गुस्से में थी, जिसे सुनने के बाद सलमान कहते हैं कि दिलाऊ मैं गुस्सा।

यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘कभी लगता है कि काश…’ अमिताभ बच्चन को जीवन में है इस बात का अफसोस, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया खुलासा