Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar Highlights: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ में घरवालों के बीच काफी बवाल देखने के लिए मिल रहा है। शो के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में कई ट्विस्ट के साथ ही सदस्यों की पोल भी खुली। उनकी गेम का खुलासा हुआ। साथ ही सलमान खान ने कइयों को आईना भी दिखाया। वहीं, रविवार को स्ट्रीम हुए वीकेंड का वार एपिसोड में काफी कुछ बदला हुआ देखने के लिए मिला, जिसमें रियलिटी चेक के साथ लीडर्स वर्सेज फॉलोअर्स टास्क, पोल ले बोल, द वर्डिक्ट रूम ओपन्स जैसे टास्क खेले गए। इसके बाद जब सलमान खान चले गए तो घर में कैप्टेंसी को लेकर बवाल खड़ा हो गया और कुनिका को कैप्टन के पद से हटा दिया गया। चलिए बताते हैं इस हफ्ते के सभी अपडेट्स…
आवेज़ और नगमा का रियलिटी चेक
सलमान ने आवेज और नगमा से बात करते हुए उनके घर में एक्टिव ना रहने पर सवाल उठाया। आवेज ने माना कि अगर किसी मुद्दे का सीधा ताल्लुक उनसे नहीं होता, तो उन्हें समझ नहीं आता कि क्या राय दें। वहीं, नगमा ने कहा कि वह खुद को खोया और उलझा हुआ महसूस कर रही हैं। इसके बाद सलमान ने दोनों को याद दिलाया कि उनका बहुत बड़ा फैन बेस है और कहा, ‘आप लोगों को देखकर लग रहा है कि आप हनीमून पर आए हो। लोगों की उम्मीदें बहुत बड़ी हैं, तो जागो!’ अंत में आवेज ने स्वीकार किया कि यह बातचीत उनके लिए एक जरूरी रियलिटी चेक साबित हुई।
लीडर वर्सेज फॉलोअर्स टास्क, नीलम गिरी रोईं
इसके बाद घर में सलमान खान ने एक टास्क इंट्रोड्यूस किया, जिसमें घरवालों को वोट करना था कि वे किसे लीडर मानते हैं और किसे फॉलोअर (खुद को छोड़कर)। इस टास्क में जिशान को सबसे ज़्यादा वोट लीडर के तौर पर मिले, जबकि नीलम को सबसे ज़्यादा वोट फॉलोअर के रूप में मिले। इसके बाद उनका ब्रेकडाउन देखने के लिए मिला। वह बुरी तरह से टूट गईं। वह खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नगमा, अभिषेक, अशनूर और आवेज की वजह से साइडलाइन सा महसूस होता है। उनका कहना था कि वह बातचीत करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनकी तरफ से वैसा रिस्पांस नहीं मिलता।
वहीं, माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के लिए सलमान ने घरवालों के साथ ‘पोल ले बोल’ खेला। इस दौरान आवेज के मजेदार डांस मूव्स और उनकी चतुराई भरी बातें सुनकर सलमान और घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए। इस दौरान उन्हें पोल डांस करते हुए घरवालों की पोल खोलनी थी। ये काफी मजेदार रहा।
‘द वर्डिक्ट रूम’
इसके बाद बारी आई ‘द वर्डिक्ट रूम’ खोलने की। ये सभी के लिए नया था। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने ‘द वर्डिक्ट रूम’ का खुलासा किया। यहां चर्चा का विषय था ‘सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स’। इस दौरान घरवालों ने सबकी सहमति से अशनूर और तान्या की ओर इशारा किया। चर्चा के बाद, घरवालों ने वोटिंग के जरिए तय किया कि घर के अंदर सबसे ज्यादा सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स तान्या में है। वह बोझ तले दबती चली गईं।
पहले हफ्ते ‘नो एलिमिनेशन’
फिर वहीं, बारी आई एलिमिनेशन की तो पहले तो सबकी सांस थाम लेने वाला रहा लेकिन, फिर ट्विस्ट आया और सभी ने राहत की सांस ली। पहले वीकेंड का वार एपिसोड में ‘नो एलिमिनेशन’ को फॉलो किया गया। इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ। लेकिन, ये खतरा कम नहीं हुआ है। अगले हफ्ते के लिए 5 कंटेस्टेंट्स पर तलवार लटकी हुई है। इसमें मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। देखना होगा कि अगले हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है।
कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी के पद से हटाया
इसके अलावा सोमवार को स्ट्रीम होने वाले एपिसोड में घरवालों के बीच काफी घमासान देखने के लिए मिलने वाला है। इस बार सदस्यों में तीखी बहस कैप्टेंसी को लेकर होने वाली है। घर की पहली कैप्टेन कुनिका सदानंद हैं, लेकिन अब घर के सदस्यों को उनकी कैप्टेंसी बर्दाश्त नहीं उन्होंने उन्हें इस पद से हटाने के लिए मुहीम छेड़ दी है। इसका एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें एक छोटी सी झलक देख सकते हैं। ऐसे में कुनिका का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया और उन्होंने खाना बनाने से भी मना कर दिया है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में और क्या बवाल होता है और घर का नया कैप्टन कौन बनता है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज, क्या सलमान खान के शो में बढ़ रही है इस मॉडल के साथ नजदीकियां?