Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के हर एपिसोड के साथ यह शो पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में, इस शो से कुछ एलिमिनेश हुए हैं, जिसमें कुछ सबसे मजबूत खिलाड़ियों को अचानक घर भेज दिया गया। हाल ही में, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी भी शो से बाहर हुए हैं। उसके बाद, मृदुल तिवारी को भी बीच हफ्ते में एलिमिनेशन में घर भेज दिया गया। उनके जाने के बाद, अगले हफ्ते को ‘नो इविक्शन वीक’ घोषित कर दिया गया। यानी पिछली बार नॉमिनेट हुए प्रतिभागियों की सूची 13वें हफ्ते में भी जारी रही। इस हफ्ते कुल आठ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं।
तेरहवें हफ्ते के लिए, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, कुनिक्का सदानंद, प्रणीत मोरे और मालती चाहर नॉमिनेट हैं। बिग बॉस के फैमिली वीक में घर में प्रतियोगियों के घरवालों के आने से उत्साह काफी बढ़ गया है। इसका असर वोटिंग पर भी पड़ सकत है। नॉमिनेट हुए सदस्यों को बचाने के लिए वोटिंग 21 नवंबर को सुबह 10 बजे तक खुली रहेगी।
क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?
सोशल मीडिया पर वायरल वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, गौरव खन्ना सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उनकी रणनीति और खेल को लेकर नजरिये की खूब तारीफ हो रही है। फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और अशनूर कौर, सभी उनके साथ मजबूती से खड़ी हैं। प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है और वीकेंड का वार से पहले वोटों में जरा सा भी बदलाव पूरी स्थिति को पलट सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘घटियापन की हदें पार कर दी है’, ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देख आदित्य धर पर भड़के ध्रुव राठी, बोले- ISIS के सिर कलम करने जैसा
कौन है बॉटम 2
दूसरी ओर, इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो कुनिका सदानंद और मालती चाहर मुश्किल दौर से बाहर हैं। पिछले हफ्ते भी उन्हें सबसे कम वोट मिले थे। इसलिए, अगर इस राउंड में कोई एलिमिनेशन होता है, तो इन दोनों के ही घर से बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है। फिर भी, दर्शकों द्वारा आखिरी समय में की गई वोटिंग अक्सर अपेक्षित नतीजों को पलट सकती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फिनाले से पहले कुनिका को सरप्राइज देने पहुंचीं पोतियां, खुशी से रो पड़ीं एक्ट्रेस, जानें कब मिलेगा विनर
तेरहवें हफ्ते को टिकट टू फिनाले वीक माना जा रहा है, जिसमें नौ टॉप कंटेस्टेंट्स आगे जाने के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगे। खबरों के अनुसार, परिवार के सदस्य यह तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं कि फाइनलिस्ट का टिकट पहले किसे मिलेगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा यह शो धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, जिसके 7 दिसंबर में होने की संभावना है।
