Bigg Boss 19 Voting Trend: बिग बॉस 19‘ अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है और फैंस विनरके लिए काफी उत्साहित हैं। अगस्त में शुरू हुए इस बेहद लोकप्रिय शो के इस हिस्से ने टीवी और सोशल मीडिया पर दर्शकों का ध्यान खींचा है। शो को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है, गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले जीतकर पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। इस वक्त शो में 8 लोग बचे हैं और सोशल मीडिया पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड की मानें तो शहबाज, तान्या मित्तल और मालती चाहर रेस में पीछे चल रहे हैं।

शो के आखिरी पड़ाव में इस वक्त गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर और शहबाज़ बदेशा बचे हैं। ये शो 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था और शहबाज, मालती वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए थे। दोनों ही शो में अब तक टिके हुए हैं। सीजन के बीच में ट्रेंड के मुताबिक अभिषेक बजाज भी टॉप 3 में जाने वाले कंटेस्टेंट थे, लेकिन वो एलिमिनेट हो गए।

‘बिग बॉस’ के घर में ग्रैंड फिनाले से बस दो हफ्ते पहले ही काफी तनाव है। जैसे-जैसे कंटेस्टेंट्स टॉप 5 की रेस में आगे बढ़ रहे हैं उनका संयम खोता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई एक दूसरे से भिड़ रहा है, वहीं कुछ लोगों के रिश्ते मधुर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले? सलमान खान के शो की तारीख और टाइमिंग का बड़ा अपडेट

क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?

शहबाज और मालती मुश्किल स्थिति में हैं क्योंकि उनका ऑनलाइन सपोर्ट कमजोर दिख रहा है। ये वोटिंग ट्रेंड भले ही औपचारिक नहीं हैं, लेकिन फैंस की पसंद और नापसंद का पता जरूर चल रहा है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन्स को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई है। अमाल मलिक और फरहाना भट्ट टॉप 3 की लिस्ट में हैं, लेकिन टॉप पर गौरव खन्ना ही बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव ने जीता टिकट टू फिनाले, टास्क के बीच अशनूर ने पहुंचाई तान्या को चोट

वहीं तान्या मित्तल, अशनूर कौर और प्रणित मोरे को लीडरबोर्ड मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हफ्ते इन दावेदारों के लिए हर वोट बेहद अहम है क्योंकि वोटों में थोड़ा सा भी बदलाव इनके गेम को खराबकर सकता है।

वोटिंग ट्रेंड लिस्ट

• गौरव खन्ना

• प्रणित अधिक

• फरहाना भट्ट

• अश्नूर कौर

• अमाल मलिक

• मालती चाहर

• तान्या मित्तल

• शहबाज