फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस बार राइटर-एक्टर जीशान कादरी ने हिस्सा लिया था। हालांकि, लगभग 7-8 हफ्तों बाद कम वोट मिलने की वजह से वह शो से बाहर हो गए। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने घर और कंटेस्टेंट्स से जुड़े का राज खोले। साथ ही अमाल-बसीर को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। अब उन्होंने एक बार फिर इंटरव्यू दिया और बताया कि ‘बिग बॉस 19’ में अगर वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाते हैं, तो अब किस तरह गेम खेलने वाले हैं।
जीशान कादरी ने कही ये बात
‘बिग बॉस 19’ से बाहर हो चुके जीशान कादरी ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान से बात की। इस दौरान जब राइटर को बताया गया कि उनके फैंस चाहते हैं कि वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में जाएं। होस्ट ने जीशान को कमेंट पढ़कर सुनाया, जिसमें लिखा था कि जीशान घर में रहना डिजर्व करते हैं, उनको फिर से भेजो। इस बात पर जीशान ने कहा कि प्लीज दोबारा भेजो, फिंगर क्रॉस्ड।
यह भी पढ़ें: ‘आर्टिस्ट का शोषण करते हैं’, एपी ढिल्लों ने बताया क्यों नहीं गाते बॉलीवुड के लिए गाने, बोले- अपने फायदे के लिए…
इसके आगे जीशान कादरी ने कहा, “अब मैं घर में जाऊंगा, तो 14 सदस्य एक तरफ होंगे और मैं अकेले एक तरफ रहूंगा। जीशान ने कहा कि ये बात दिमाग में बहुत क्लीयर हो चुकी है, क्योंकि धोखा भी आदमी एक बार ही खाएगा।”
जीशान ने एविक्शन पर कही थी ये बात
इससे पहले हमारे सहयोगी स्क्रीन से बात करते हुए अपने एविक्शन को लेकर कहा था कि मुझे इन बातों का बुरा नहीं लगता। मैं एविक्ट हो गया तो कोई बात नहीं। मैं पहले हफ्ते से ही एविक्ट होने के लिए तैयार था, इसलिए आप मुझे इन बातों से हर्ट नहीं कर सकते।”
जीशान ने आगे कहा, “मुझे अमाल-बसीर ने धोखा दिया और मुझे बहुत दुख पहुंचा। मुझे पता चला कि मेरे बाहर आने के बाद उन्होंने मेरे बारे में बुरा-भला कहा। अगर पहले मुझे सच पता चल जाता, तो माहौल बदल जाता। वे भूल गए कि मैं उस ग्रुप का लीडर था, उन्हें जोड़ने वाला। मैंने उन्हें अपने छोटे भाइयों जैसा माना था, लेकिन अब मुझे पता चला है कि वे मुझसे डरते थे।”