Bigg Boss 19 Salman Khan: पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, तो कुछ को समझाया भी था। हालांकि, सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अभिनेता पर यह आरोप लगाए कि वह पक्षपात करते हुए अमाल मलिक का बचाव कर रहे हैं। अब इस पर दबंग खान ने खुद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हालिया वीकेंड का वार में इस बात का जवाब दिया है। अभिनेता ने यह भी कहा कि हर चीज ऑन एयर नहीं होती है।
सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी
बीते दिन शनिवार को ‘बिग बॉस 19’ होस्ट करते हुए सलमान खान ने कहा, “दर्शकों को बहार से सब चीज नहीं समझ आती कि घर के अंदर क्या हो रहा है। मैंने सबसे ज्यादा शो में अमाल को लताड़ा है, लेकिन हर चीज ऑन एयर नहीं होती है। कुछ चीजें मैंने उसे निजी तौर पर कही हैं, वो चीजें जो शायद मैं किसी और को नहीं कहूंगा। इसका ये मतलब नहीं है कि मैं अमाल के लिए पक्षपाती हूं।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, लिस्ट में नीलम का नाम फिर शामिल
अमाल की लगाई है क्लास
इसके आगे उन्होंने कंटेस्टेंट्स से पूछा, “जब से मैं यहां पर आया हूं, इस शो में एक वो आदमी बताओ जिसकी शुरुआत से बज रही है, वो आदमी कौन है। इसके जवाब में सभी अमाल का नाम लेते हैं। फिर सलमान कहते हैं कि उन्होंने कुछ हरकतें भी ऐसी की थी, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा ये ही बजे हैं। सोने पर बजे हैं, भाषा को लेकर बजे हैं और आखिरी वीकेंड का वार में भी बजे थे बड़े पैमाने पर, तो बाहर ये सब नहीं दिखता कभी-कभी।”
अपनी बात जारी रखते हुए सलमान ने कहा, “अमाल के केस में जैसे मैं उसे पहले से जानता हूं और उनसे मैंने इतनी बातें बोली है, जो कि मैंने आज तक के बिग बॉस में कभी नहीं बोली, लेकिन बाहर के कुछ लोगों को लगता है कि मैं उनका बचाव कर रहा हूं। मैं कुनिका को भी जानता हूं, हम एक ही उम्र के हैं।
मैंने उनके साथ बहुत काम भी किया है और जब एक समय पर वो गलत कर रही थी, तो मैंने उन्हें टोका था। मैं यहां यही करने आया हूं। मेरा काम है अगर आप गलत कर रहे हैं, तो आपको गाइड करना। ये शो ऐसा ही है, अगर आप कुछ करते हैं, तो भी फंस सकते हैं और नहीं करेंगे तो भी फंसेंगे।”