Bigg Boss 19 Updates: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। कंटेस्टेंट्स अपने गेम के अनुसार, आए दिन घर का माहौल बदल देते हैं। कभी कोई दोस्त बन जाता है, तो अगले दिन ही किसी के बीच बहस हो जाती है। ये सब देखना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। पिछले दो हफ्तों से फरहाना भट्ट घर की कैप्टन बनी हुई हैं और उनकी कैप्टेंसी में काफी कुछ देखने को मिला।
अब इस हफ्ते नए कैप्टन के लिए चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर कोई कैप्टेंसी टास्क का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि इस बार कैप्टेंसी टास्क में जीशान कादरी गेम पलटने वाले हैं और कौन नया कैप्टन बनेगा, उसका नाम भी अब सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ के बाद अब अहान पांडे की झोली में आई एक और फिल्म, शरवरी वाघ के साथ जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
तान्या के खिलाफ हुए जीशान
‘बिग बॉस 19’ का एक नया प्रोमो देखने को मिला है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स असेंबली रूम में बैठे हुए हैं। ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को उन दो लोगों का नाम बताने के लिए कहा, जिन्हें वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते हैं। इसमें जीशान कादरी ने तान्या और अशनूर का नाम लिया। जीशान के मुंह से तान्या का नाम सुनते ही हर कोई चौंक गया, क्योंकि किसी भी कंटेस्टेंट्स को यह उम्मीद नहीं थी कि वह मित्तल का नाम लेंगे।
ये कंटेस्टेंट्स बने कैप्टेंसी के दावेदार
दरअसल, ‘बिग बॉस’ के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें घर में पहले कप्तान बन चुके कुनिका, बसीर, अभिषेक, अमल और फरहाना संचालक बने। टास्क खत्म होने के बाद तान्या, अशनूर, नेहल और शहबाज कैप्टेंसी के दावेदार बने, लास्ट में तीनों लड़कियों को आगे जाने का मौका मिला।
इसके बाद असेंबली रूम में घरवालों को अपने वोट के आधार पर नए कैप्टन का चुनाव करना होगा। लास्ट में जब वोटों की गिनती होगी, तो नेहल के खिलाफ सबसे कम वोट होंगे। इससे वह घर की नई कैप्टन बन जाएंगी।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं लगता ये मांग बेतुकी है’- दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तोड़ी चुप्पी: मेल एक्टर सालों से…