Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान होस्टेड शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू होने में अब बस 14 दिन बचे हैं। इस साल यह शो पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और उसके बाद इसे टीवी पर देखा जा सकेगा। बीते गुरुवार को निर्माताओं ने शो का ट्रेलर जारी किया, जिसमें सलमान ने नए सीजन को लेकर कई हिंट दिए। उन्होंने बताया कि इस बार घर में घरवालों की सरकार होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बार शो में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे हर सीजन में सुनाई देने वाली आवाज ‘बिग बॉस चाहते हैं’ इस सीजन में सुनाई नहीं देगी।

दरअसल, इस लाइन को मेकर्स ने इस बार बदल दिया है। इसकी जगह सुनने को मिलने वाला है कि ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं’। वहीं, इस साल शो में नॉमिनेशन और अन्य दूसरे जरूरी फैसले लेने में दर्शक भी अहम भूमिका निभाएंगे। राजनीतिक थीम के अनुसार, प्रतियोगियों को दो टीमों में बांटा जाएगा- सत्ता पक्ष और विपक्ष। अब इससे जुड़े कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं।

Janmashtami 2025: ‘राधे राधे’- पवन सिंह और काजल राघवानी का जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी गीत हुआ वायरल, कान्हा की भक्ति में दिखे लीन

मजेदार होगा ‘बिग बॉस 19’

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार, एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “10 कंटेस्टेंट्स पहले ही तय हो चुके हैं और इस साल की कास्टिंग पिछले दो सीजन से ज्यादा बेस्ट होने वाली है। एक अन्य सूत्र ने खुलासा किया कि निर्माताओं ने चीजों को मसालेदार बनाने के लिए दोस्तों, को-स्टार्स, प्रतिद्वंद्वियों और एक्स लवर्स को कास्ट करके खेल को वास्तव में एक लेवल ऊपर उठाने की योजना बनाई है। जैसे- अपूर्वा मखीजा खुद को ‘द ट्रेटर्स’ के अपने को-एक्टर पूरव झा के खिलाफ खड़ा पा सकती हैं। इसी तरह सिवेट तोमर खुद को खनक वघानी के खिलाफ खड़ा पा सकते हैं।

शो में होंगे 15 कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में 15 कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करेंगे और बाद में तीन से चार वाइल्ड कार्ड एंट्री के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि शो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है और इसमें शामिल होने वाले जिन संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, उसमें  धीरज धूपर, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, हुनर गांधी, मिस्टर फैजु, धनश्री वर्मा, अपूर्वा मखीजा और पूजा गेमिंग शामिल हैं।

‘मैंने इसे नहीं देखा’, जावेद अख्तर ने बताया 50 साल से क्यों नहीं देखी अपनी फिल्म ‘शोले’? ये है खास वजह