Bigg Boss 19 Updates: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। बीते हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। कोई लड़ते-लड़ते हाथापाई तक पहुंच गया, तो कोई इमोशनल हो गया। हालांकि, शो में हर दिन घर के सदस्यों के बदले हुए गेम देखने को मिल रहे हैं।

सलमान खान के शो में मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी, उस समय तान्या के साथ उनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं हुई। फिर जैसे-जैसे दिन बीते तो दोनों के बीच दोस्ती हो ही रही थी कि अब उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई है। ऐसे में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर बाकि लोग भी हैरान हो गए।

यह भी पढ़ें: Thamma First Review: शुरुआत से आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखेगी ‘थामा’, सामने आया आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू

मालती ने किया चौंकाने वाला दावा

‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बीबी तक’ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी, जिसके बाद क्रिकेटर की बहन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर कई गंभीर आरोप लगाएंगी। मालती आरोप लगाएंगी कि तान्या की एक कंपनी है, जो एडल्ट टॉयज का बिजनेस चलाती है।

इसके अलावा शो का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें मालती ‘बिग बॉस’ के सभी सदस्यों से तान्या के बारे में बात कर रही हैं। मालती ने कहा, “तान्या बहुत सती-सावित्री बनती है न… घर के अंदर लोग क्या सोचते हैं उसके बारे में?” इसके बाद अभिषेक बजाज कहेंगे कि वो साड़ी पहनती है, बहुत संस्कारी है।

मालती ने उठाए तान्या के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल

इसके आगे मालती ने कहा, “तुम्हें बस एक साइड पता है, दूसरी साइड नहीं पता, जिस तरह से वो खुद को दिखाती है वो पूरी तरह से अलग है। मिनी स्कर्ट में भी वीडियो हैं इसके। कुछ और जो हाल ही में रील्स आए थे, जिसमें इसने पेटीकोट पहना हुआ है… बैक है इसकी…। अब समझ आ रहा है कि वो मीम मटेरियल क्यों है? क्योंकि कहती कुछ और है… है कुछ और।”

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 LIVE Updates: आलिया भट्ट ने ससुराल वालों संग किया प्री-दिवाली सेलिब्रेशन, लाइटों से जगमगाया सोनाक्षी का घर ‘रामायण’