Bigg Boss 19 Ticket To Finale:बिग बॉस 19‘ के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत कुछ देखने को मिला। ये बेहद खास था क्योंकि इसमें ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क हुआ और गौरव खन्ना ने इस टास्क में बाजी मारते हुए टिकट टू फिनाले जीत लिया। वो सीधे फिनाले में एंट्री मारने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। इसके साथ ही उनका घर का कैप्टन बनने का सपना भी आखिरकार पूरा हुआ। बिग बॉस ने उन्हें घर का नया और आखिरी कैप्टन घोषित किया। मगर इस टास्क के दौरान अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिससे तान्या काफी इमोशनल हो गईं।

शहबाज बने टास्क के संचालक

एपिसोड की शुरुआत घरवालों के असेंबली रूम में फिनाले के टिकट की घोषणा के साथ हुई। ‘बिग बॉस’ ने बताया कि केवल एक ही प्रतियोगी फिनाले में जगह पक्की कर पाएगा। टिकट टू फिनाले की रेस में गौरव, प्रणित, फरहाना और अशनूर थे और तान्या, अमाल, मालती, शहबाज के पास टिकट टू फिनाले जीतने का मौका नहीं था। इसलिए जो फाइनल टास्क होना था, उसके लिए असेंबली रूम में संचालक के लिए वोटिंग हुई और ज्यादा वोट पाकर शहबाज इस टास्क के संचालक बने।

टिकट टू फिनाले टास्क में क्या हुआ?

इसके बाद घरवालों ने नए सेटअप देखा। गार्डन एरिया के बीचों-बीच एक बड़ा कुआं था, जिसके चारों तरफ दावेदारों को पानी के कटोरे से ट्रैक भरने थे और यह सुनिश्चित करना था कि उनके कटोरे का पानी ना गिरे। नियम सख्त थे: जो भी अंत तक अपने कटोरे को संभाल कर रखेगा, उसे टिकट मिलेगा। तान्या ने जल्दी से सबका पानी गिराने की रणनीति बनाई ताकि कोई भी जीत न सके। लेकिन अमाल से बातचीत के बाद वह जल्द ही पीछे हट गईं। जैसे-जैसे काम आगे बढ़ा एक के बाद एक सबके कटोरे गिरते गए। सबसे पहले मालती ने फरहाना का कटोरा गिराया, फिर तान्या ने प्रणित का और इसके बाद गौरव के साथ अशनूर टिकट टू फिनाले की रेस में बचीं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले? सलमान खान के शो की तारीख और टाइमिंग का बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे ने गौरव खन्ना को दिया सास-बहू के झगड़े वाला टैग, इस वजह से हुई दोनों की बह

अशनूर ने पहुंचाई तान्या को चोट

प्रणित ने अशनूर के कटोरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन फरहाना की मदद से तान्या उनके कटोरे का पानी गिराने में कामयाब हुईं। जिसके बाद अशनूर ने अपने कंधों पर रखा लकड़ी का प्लैंक तान्या पर गिरा दिया और इससे उन्हें चोट आई। हालांकि अशनूर ने कहा कि वो ये नहीं जानती थीं कि तान्या उनके पीछे है। इसके बाद सभी ने गौरव को टिकट टू फिनाले जीतने की बधाई दी।