Bigg Boss 19: टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से 10 बाहर हो चुके हैं और ग्रैंड फिनाले के नजदीक 8 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं हर किसी का असली चेहरा सामने आ रहा है। पहले फैमिली वीक के बाद अशनूर के बर्ताव में बदलाव देखने को मिला और फिर तान्या मित्तल के भी तेवर बदले हुए दिखे। अब प्रणित मोरे का वो रूप निकलकर आया है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
शो में इस वक्त गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, शहबाज, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और मालती चाहर बचे हैं। अमाल जो हर किसी के साथ अच्छी बनाकर चल रहे हैं, वहीं प्रणित को तान्या और फरहाना से भिड़ते हुए देखा गया। प्रणित का ये रूप देख तान्या काफी हैरान हैं।
शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें प्रणित किचन एरिया में तान्या के साथ बहस करते दिख रहे हैं और फरहाना भी इस बहस में पड़ती दिख रही हैं। तान्या, प्रणित से कहती हैं, “मैं तुझसे बात कर रही हूं ना खुशकिस्मती समझ अपनी।” इसके बाद प्रणित कहते हैं- “खुशकिस्मती है, मैं तो तुझसे बात करने ही आया था ना इधर।” इसके बाद लिविंग एरिया में बैठीं फरहाना कहती हैं- “तान्या हाथ उठता है तेरा?” फिर प्रणित कहते हैं- “आ गया सपोर्ट सिस्टम। ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट हो गया है।”
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी को लेकर क्या है अपडेट?
फिर तान्या, प्रणित से कहती हैं कि वो जो कर रहे हैं अच्छा नहीं लग रहा है। इसके बाद प्रणित तान्या को ढोंगी बताते हैं। फिर फरहाना कहती हैं- “इंसान वाली शक्ल बनाकर बात कर।” प्रणित जवाब में कहते हैं- “तेरी शक्ल देखी तूने, रोज मेकअप करके आना पड़ता है।” फिर तान्या कहती हैं- “प्रणित कम बोल नहीं जम रहा है। तुझ जैसे को जवाब नहीं देना पड़े। वरना तू रोता फिरेगा इस घर में कहीं जाकर। कोई वजूद नहीं है तेरा इस घर में।” इसके बाद प्रणित हाथ जोड़कर एक्टिंग करते हुए कहते हैं-“तान्या मुझे डर रहा है, तान्या प्लीज, तान्या प्लीज।”
अब दर्शक दोनों के बीच होने वाले हंगामे को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। पिछले एपिसोड में फरहाना और शहबाज के बीच जमकर बहस देखी गई थी। इसके बीच में फरहाना ने किचन में खड़ीं तान्या के मुंह के सामने प्लेट तोड़ दी थी। इससे तान्या इतना डर गई थीं कि उन्हें मेडिकल रूम में बुलाया गया था। इसके बाद फरहाना ने तान्या से माफी मांगी थी।
