Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ में पिछले हफ्ते दिवाली सेलिब्रेशन के चलते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, मगर मिड वीक एक नहीं बल्कि तीन-तीन कंटेस्टेंट्स के शो से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। नेहल चुडासमा के एलिमिनेट होने की बात सामने आई है, मगर इसके अलावा बसीर और अमाल को लेकर भी सोशल मीडिया पर न्यूज फैली है कि ये दोनों भी अब शो का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।
बसीर के एलिमिनेशन की खबर में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि अमाल को लेकर कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अब वो अपनी मर्जी से एग्जिट ले रहे है। इसके साथ ही अमाल के पिता डब्बू मलिक ने भी एक पोस्ट किया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बेटे अब शो में नहीं रहने वाले हैं।
BB Tak की पोस्ट के अनुसार अमाल एक हफ्ते के लिए घर से बाहर होंगे और फिर लौट आएंगे। बीबी तक के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा है, “ऐसी चर्चा है कि अमाल मलिक स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिनों या एक हफ़्ते के लिए Bigg Boss 19 से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद, सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक का चौंकाने वाला निष्कासन हो सकता है। बेदखल किया गया प्रतियोगी वास्तव में एक सीक्रेट रूम में जा सकता है, और बाद में अमाल अगले हफ्ते उनके साथ जुड़ सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘सच कहूं तो स्क्रिप्ट…’, परेश रावल नहीं बनना चाहते Drishyam 3 का हिस्सा, किया फिल्म करने से इनकार
डब्बू मलिक ने हाल ही में एक्स पर एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, “बहुत हो गया… अब बस मिलते हैं 28 अक्टूबर को… संगीत ही हमारी असली नियति है।” हालांकि डब्बू ने अमाल या ‘बिग बॉस 19’ का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया, लेकिन पोस्ट के समय ने कई प्रशंसकों को लग रहा है कि ये पोस्ट अमाल से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें: ‘रणबीर कपूर ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए किए कई त्याग’, रामायण के ‘लक्ष्मण’ रवि दुबे ने किया खुलासा
इसके अलावा बीबी तक के एक्स हैंडल पर बसीर के एविक्शन को लेकर भी पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, “नेहल चुडासमा और बसीर अली ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर हो गए हैं। कोई सीक्रेट रूम ड्रामा नहीं, आखिरी मिनट में रद्द कर दिया गया। दोनों आधिकारिक तौर पर शो से बाहर हो गए हैं। चौंकाने वाला फैसला या खुशी?” इससे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
