Abhishek Baseer Fight BB 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गरमा-गर्मी वाला माहौल देखने को मिला। एपिसोड की शुरुआत में पहले फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच बहस देखने को मिली और इसके बाद अभिषेक, बसीर अली से भी उलझ गए। दोनों के बीच इस कदर झगड़ा देखने को मिला कि बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। दरअसल, लड़ाई के दौरान बजाज ने बसीर से कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्टर भड़क गए।
अभिषेक बजाज पर भड़के बसीर
दरअसल, अभिषेक बजाज इस समय ‘बिग बॉस 19’ के कैप्टन हैं और इस लड़ाई की शुरुआत फरहाना से ही होती है, जहां वह कप्तान से कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसे सुनने के बाद अभिषेक को गुस्सा आ जाता है और वह एक्ट्रेस से कहते हैं कि अपना काम ठीक से करें, अपना बैड साफ करें। इसके बाद इसी बात पर बसीर अली घर के कप्तान से उलझ जाते हैं।
वह अभिषेक से कहते हैं कि वो अपने दोस्त अवेज से भी बोले कि बाथरूम को सही से साफ करें। दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस बढ़ जाती है। इस दौरान अभिषेक, बसीर से कहते हैं कि अपनी लचक तो दिखा, जिसे सुनकर एक्टर भड़क जाते हैं और गाली-गलौज करते हुए कहते हैं कि तुमने पहले भी काफी बार ये बात बोली है, तुम कहना क्या चाहते हो, मेरी सेक्सुअलिटी पर सवाल उठा रहे हो। अब देखना होगा कि सलमान खान इस मुद्दे पर दोनों कंटेस्टेंट्स की क्लास वीकेंड का वार पर लगाते हैं या नहीं।
ये 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस’ ने एक टास्क देते हुए दो टीम बनाई, एक टीम के कैप्टन शहबाज थे और दूसरी के प्रणित। वहीं, कौनसी टीम जीती ये बताने का हक सीक्रेट रूम में बैठी नेहल को दिया। लास्ट में नेहल ने प्रणित की टीम को नॉमिनेट करें दिया, जिसमें प्रणित के अलावा गौरव, मृदुल, अवेज, अशनूर और नीलम थी।
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर फिरोज अब्बास ने की अनुपम खेर की तारीफ, सुनकर छलक पड़े अभिनेता के आंसू | EXPRESSO