Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव पर है और कुछ ही दिनों में इस सीजन का अपना विनर मिल जाएगा। शो का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था। इस सीजन का थीम “घरवालों की सरकार” थी, जिसमें प्रतिभागियों को घर के अंदर खुद फैसले लेने की छूट दी गई थी। ‘बिग बॉस 19’ को इसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और इस बार की ट्रॉफी भी अनवील कर दी गई है, जो एकदम चमचमाती हुई है।
ऐसा है ट्रॉफी का डिजाइन
ट्रॉफी में दो हाथ बने हुए हैं जो पूरी तरह से चांदी के क्रिस्टल या हीरों से जड़े हैं। ये हाथ उंगलियों के पोरों पर मिलकर एक छत का आकार बनाते हैं। हाथों के आर्च के नीचे एक बड़ा, क्रिस्टल से जड़ा हुए सोने के फ्रेम वाला बिग बॉस का साइन बना है।
‘बिग बॉस 19‘ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और इस सीजन का विजेता कौन हो सकता है, इस बारे में अटकलें और भविष्यवाणियां जारी हैं। सोशल मीडिया के दावों के हिसाब से गौरव खन्ना ये ट्रॉफी अपने साथ ले जाने वाले हैं, हालांकि आखिरी पलों तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। मगर फैंस पोल के अनुसार गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट टॉप 3 होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Movie Review LIVE: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में हैं शानदार स्टंट और जबरदस्त एक्शन, जानें रिव्यू
अब, जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, लोगों के दिमाग में विनर की प्राइज मनी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसका अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बॉलीवुड शादीज में छपी खबर के मुताबिक सार्वजनिक डोमेन, अंदरूनी सूत्रों और पिछले रिकॉर्ड से प्राप्त कई आंकड़ों से पता चलता है कि ‘बिग बॉस 19’ का विजेता 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीत सकता है।
ये राशि पिछले सीजन से अलग भी हो सकती है, क्योंकि रिपोर्ट्स और आंकड़ों में यह भी दावा किया गया है कि पिछले सीजन में बिग बॉस के विजेता को 1 करोड़ रुपये तक की इनामी राशि मिलती थी, हालांकि, बाद के सीजन में, कई कारणों से यह राशि कम कर दी गई है। इसलिए, इनामी राशि कितनी होगी, इस बारे में अभी कुछ भी निश्चित नहीं है, लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि यह राशि 50 लाख रुपये से कम हो।
