Bigg Boss 19 Trailer: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कुछ ही दिनों में यह शो ऑनएयर होने के लिए तैयार है। ऐसे में हर कोई इसका बड़ी बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहा है। वहीं, मेकर्स भी दर्शकों की इस एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ाते हुए आए दिन नए-नए प्रोमो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें सलमान खान ने शो से जुड़े कई हिंट दिए हैं। साथ ही एक बार फिर उनका नेता वाला लुक लोगों को देखने को मिला।
रिलीज हुआ ‘बिग बॉस 19’ का ट्रेलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शो का ट्रेलर शेयर कर दिया है, जिसमें सलमान खान का एक बार फिर नेता वाला लुक में दिखाई दिए। वहीं, इस बार ‘बिग बॉस’ का घर संसद से प्रेरित होगा। ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार घरवालों के पास बड़े और छोटे फैसले लेने का अधिकार होगा। ऐसे में यह ट्रेलर इसी की झलक दिखाता है।
ट्रेलर की शुरुआत में एक गाड़ी दिखाई देती है, जिससे सलमान खान उतरते हैं। वह सभी से नमस्कार की जगह हाथ से घर वाला साइन बनाते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद वह संसद जैसे एक रूम में एंट्री लेते हैं और कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं ‘डेमोक्रेजी’ होने वाला है, तो हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में। ऐसे में यह साफ है कि इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की ही चलने वाली है।
कब शुरू होगा ‘बिग बॉस’ का नया सीजन
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू होने वाला है। दर्शक इसे सबसे पहले रात 9 बजे हॉटस्टार पर देख सकेंगे और इसके बाद रात 10:30 बजे यह कलर्स पर आने वाला है। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी सामने नहीं है, लेकिन कई संभावित नाम सामने आए हैं।
मुंबई के सी-फेसिंग वाले नॉर्मल से घर में रहता है ‘इंडियन आइडल’ का ये विनर, यहां देखें INSIDE PHOTOS