Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के पिछले एपिसोड में मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि उनके कई फैन्स ने जियो हॉटस्टार डिलीट कर दिया है और बिग बॉस को अनफॉलो करना शुरू कर दिया है। मृदुल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के ऐसा ही करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। मृदुल के एलिमिनेशन को शो के मेकर्स की प्लानिंग बताया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
पिछले एपिसोड में बाहर की कुछ ऑडियंस बुलाई गई थी और उन्हीं के वोटों के आधार पर मृदुल बेहर हुए हैं। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि वो ऑडियंस पेड थी। अब उन्हीं में से एक लड़की ने वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई है कि क्या उन्हें इसके लिए पैसे मिले थे? जानें क्या है सच्चाई।
वीडियो में नजर आ रही लड़की ने कहा, “आज मृदुल का रील चल रहा है कि जितनी भी ऑडियंस थी वो सारी पेड ऑडियंस थी। उसमें मैं भी थी और हमें एक रुपया भी पे नहीं किया गया था। हमें ये बोलकर बुलाया गया था कि आपको एक स्क्रीन टाइम मिलेगा। कुछ अमाउंट हमें पे नहीं किया गया था। वहां अंदर जाने के बाद हमें वोटिंग करने को बोला। हमें बोला गया कि आप किसी को भी वोट दे सकते हो, लेकिन हमें उन्होंने ये नहीं बताया कि जिसको कम वोट मिलेंगे वो एविक्ट होगा। हमें ये बताया गया कि कैप्टेंसी टास्क है जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वो कैप्टन बनेगा।”
उन्होंने कहा क्योंकि गौरव बहुत समय से कैप्टन बनना चाहते थे, इसलिए गौरव खन्ना को वोट दिए गए। अगर उन्हें पता होगा कि ये एलिमिनेशन टास्क है तो वो लोग मृदुल को ही वोट करते।
मृदुल के फैंस का फूटा गुस्सा
बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ मृदुल को बाहर निकालने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। उनके फैंस का कहना है कि शो के निर्माता एक सच्चे इंसान को नहीं निकाल पाए, क्योंकि उन्हें वोटिंग के मामले में कोई बाहर नहीं निकाल पा रहा था। इसलिए मेकर्स ने मृदुल को बाहर निकालने के लिए पेड ऑडियंस बुलवाई।
