Bigg Boss 19 की तीसरी रनर-अप बनीं तान्या मित्तल शो में अपने ग्लैमरस लुक, डिज़ाइनर साड़ियों और आलीशान लाइफस्टाइल के चलते खूब चर्चा में रहीं। लेकिन शो खत्म होते ही वह एक नई विवाद में फँस गई हैं। तान्या की स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं- जिनमें बकाया भुगतान न करना, महंगे आउटफिट वापस न करना और टीम के साथ खराब व्यवहार शामिल है।

स्टाइलिस्ट का दावा- पेमेंट ना करने की मिली धमकी

”मैं हमेशा से तान्या मित्तल को सपोर्ट करती आई हूँ। दर्शकों को पता है कि मैं ही उन्हें स्टाइल करती हूँ। उसने मुझसे बात तक नहीं की, और फ़ोन पर यह बोलने के बावजूद कि उसे आउटफ़िट बहुत पसंद आया, मुझे उसकी तरफ़ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। मैंने उसे एक गिफ़्ट और एक लेटर भी भेजा था, लेकिन एक thank you तक नहीं मिला।

मैं आउटफ़िट भेज रही हूँ, पोर्टर चार्ज भी मैं ही दे रही हूँ, और अब टीम मुझे बता रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुँची, तो मुझे मेरी पेमेंट बिल्कुल नहीं मिलेगी। मैं इतने समय से काम कर रही हूँ — क्या मैं बेवकूफ़ हूँ? वाह! ब्रांड्स को अभी तक रिटर्न भी नहीं मिला है, और मैं एक हफ़्ते से फॉलो-अप करते-करते थक गई हूँ।

मैं तान्या की टीम से अनुरोध करती हूँ कि मेरी पेमेंट क्लियर कर दें। दूसरा, मैंने हर इंटरव्यू में हमेशा उनका साथ दिया है। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा सब होगा। इवेंट से एक घंटे पहले तक मैं चीज़ें ठीक करने की कोशिश कर रही थी, फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। और तान्या की टीम की एक लड़की ने मुझे मैसेज किया — मेरे पास सबूत है — कि अगर मैं आज की साड़ी अरेंज नहीं कर पाई, तो वे मेरी पेमेंट रिलीज़ नहीं करेंगे।

मैं बहुत ही सम्मानपूर्वक अनुरोध कर रही हूँ — कृपया पेमेंट क्लियर कर दें।”

Akhanda 2 Twitter Review: नंदामुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म ने मचाया धमाल, दर्शकों ने बता दिया कैसी है ‘अखंडा 2’

पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई

यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

तान्या मित्तल की बिग बॉस जर्नी

तान्या एक कंटेंट क्रिएटर और स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हैं, घर में अक्सर अपनी 800 साड़ियों का ज़िक्र करती दिखीं। शो के दौरान ही उन्हें एकता कपूर ने एक एक्टिंग प्रोजेक्ट का ऑफर भी दिया था। अब उनके शो से बाहर आते ही यह विवाद चर्चा का विषय बन गया है।

Rajinikanth Birthday Special: ‘थलाइवा’ एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी फीस, जितने में बन सकती है बिग बजट मूवी