सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है। कलर्स टीवी के इस चर्चित सीरियल में मीड वीक एविक्शन से लेकर इस सप्ताह कई ध्यान आकर्षित करने वाली घटनाएं होने वाली हैं। सीजन 19 की शुरुआत से तान्या मित्तल अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में हैं। शो के होस्ट सलमान भी उनकी क्लास वीकेंड पर लगा चुके हैं। तान्या को इस सीजन की मजबूत कंटेस्टेंट भी माना जा रहा है। वह अपने गेम प्लान को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जल्द ही बिग बॉस में फैमिली वीक शुरू होने वाला है और इसकी चर्चा प्रतियोगियों के बीच शुरू भी हो गई है।
तान्या मित्तल घर में अक्सर अपनी मां का जिक्र करती नजर आती हैं, जिससे उनका प्यार साफतौर पर दिखाई देता है। हालांकि, अब तान्या के एक खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि तान्या और शहबाज समेत कुछ अन्य कंटेस्टेंट के बीच फैमिली वीक की चर्चा चल रही होती है। बता दें कि इस सप्ताह के अंदर कंटेस्टें के परिवार वाले उनसे मिलने आते हैं और उन्हें कोई सलाह देकर जाते हैं। अब इससे जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी तान्या ने दी है।
बिग बॉस 19 की पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने खुलासा करते हुए बताया कि फैमिली वीक में उनकी मां नहीं आएंगी। इस खुलासे के बाद प्रणित और शहबाज को थोड़ी हैरानी हुई। दरअसल, सीजन के दौरान तान्या ने अपनी मां से जुड़ी भावुक करने वाली यादें शेयर की हैं। स्वभाविक बात है कि इस खुलासे से घरवालों के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि उनके परिवार का कोई और सदस्य क्यों आएगा।
यह भी पढ़ें: Friday Release: शुक्रवार को सलमान के भाई से भिड़ेंगे अजय देवगन, प्यार और खौफ की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
तान्या ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि फैमिली वीक में उनके चाचा-चाची ही बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे, क्योंकि उन्होंने उनका विवरण ही मेकर्स को दिया था। एपिसोड में देखने को मिला कि शहबाज उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। सलमान खान के इस रियलिटी शो में मीड वीक एविक्शन से भी बड़ा झटका घरवालों को लगने वाला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस का सफर फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर खत्म हो जाएगा।
