Bigg Boss 19 Tanya Mittal: चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर शुरू हो गया है। अभी तक इसके चार एपिसोड ऑनएयर हो गए हैं, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिल चुका है। कंटेस्टेंट्स कभी बेड के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए, तो कभी नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क के लिए। इस बार सलमान खान के शो में 16 लोगों ने हिस्सा लिया है, जिसमें कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कुछ टीवी एक्टर और कुछ बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। हालांकि, इन सब लोगों में से अभी जो सबसे ज्यादा ‘बिग बॉस 19’ में हाईलाइट हो रखा है, वह तान्या मित्तल हैं।
उनकी कई रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, कुछ दर्शक तान्या को बड़बोली, तो कुछ झूठी का टैग दे रहे हैं। इस रियलिटी में वह आए दिन अपने बारे में काफी चीजें बताती रहती हैं। कभी वह कहती हैं कि उनका काफी बड़ा बिजनेस है, तो कभी वह कहती हैं कि ग्वालियर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। अब उनके इन सब दावों की पोल अभिनेता माधव शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर खोल दी है। बता दें कि माधव ‘लव स्कूल 3’ समेत कई शो में नजर आ चुके हैं।
माधव शर्मा ने तान्या की छानबीन
माधव शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने पता करा लिया है कि तान्या मित्तल कौन है। कहां से है, क्या करती है, क्या सिस्टम है उसका और पहले तो आपको उसकी सिक्योरिटी के बारे में बता देता हूं। इसके आगे अभिनेता ने कहा, “कार्तिक आर्यन ग्वालियर से है, वो आता-जाता है… ठीक है। उसके मां-बाप वहां रहते हैं। उनको सिक्योरिटी नहीं मिली।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “सिंधिया, जो वहां के सबसे बड़े राजा हैं, वो सिक्योरिटी लेकर नहीं चलते और इनको (तान्या) ग्वालियर में भी कोई नहीं जानता। जब मैंने किसी से पता कराया कि इनके बारे में पता कराओ, तो वो बोले कि ये कौन है? मैंने कहा कि ये बिग बॉस में आई हैं। बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, बहुत बड़े-बड़े दावे कर रही हैं।” ऐसे में साफ है कि तान्या को कोई सिक्योरिटी नहीं मिली हुई।
तान्या के बिजनेस का भी किया खुलासा
इसके आगे उन्होंने तान्या मित्तल के बिजनेस का भी खुलासा किया। एक्टर ने कहा, “वो बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं न कि मेरा बिजनेस इतना फैला हुआ है। भाई एक छोटी सी फैक्ट्री है। इंस्टाग्राम पर फेमस होने के बाद, इनका कोई कपड़ों का बिजनेस चल गया। बस है कुछ नहीं और हऊआ बनाया हुआ है। जनता पागल ना बने। सिर्फ रील्स देखकर फैन ना बने। इंसान को देखें, परखें और फिर उसका फैन बनें।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: कुनिका सदानंद बनीं बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन