बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। मीडिया ने तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, और प्रणित मोरे से उनके बर्ताव और घर के मुद्दों पर सवाल पूछे गए। तान्या मित्तल को उनके ‘वेल्थ क्लेम्स’ पर सवाल किया गया। तीखे सवालों का तान्या ने बड़े ही आराम से जवाब दिया, लेकिन एक वक्त आया जब वो मीडिया पर भड़क गईं।

बिग बॉस 19‘ के मीडिया राउंड के दौरान, तान्या मित्तल ने हर मीडिया वाले से जय श्री राम कहकर बात शुरू की। हर बार जब तान्या से कोई पत्रकार सवाल करता, वो पहले जय श्री राम कहतीं और फिर जवाब देतीं। ऐसे ही जब तान्या ने एक बार फिर ऐसा कहा तो कुछ मीडियाकर्मी हंस पड़े, जिससे थोड़ा अजीब स्थिति पैदा हो गई।

हंसी सुनकर तान्या को बुरा लगा और इमोशनल होने के साथ-साथ वो नाराज भी हो गईं। उन्होंने बताया कि उनकी “रामजी” में गहरी आस्था है और जहां से वे आती हैं, वहां लोग इसी तरह दूसरों का अभिवादन करते हैं, इसलिए इस पर हंसना उन्हें ठीक नहीं लगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘हे गॉर्जियस’, मालती चाहर ने खोली अमाल मलिक की पोल? बोलीं- अपना पहला मैसेज याद है

पत्रकारों ने तुरंत स्पष्ट किया कि वे भगवान राम या उनके अभिवादन पर नहीं हंस रहे थे। उन्होंने कहा कि वे इसलिए हंसे क्योंकि उन्हें पता था कि अब तान्या जय श्री राम बोलेंगी। एक पत्रकार ने यह भी कहा कि वहां मौजूद सभी लोग भगवान श्री राम का सम्मान करते हैं, इसलिए तान्या को गलत नहीं समझना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner Name: ये कंटेस्टेंट होगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर? सोशल मीडिया पर है इस नाम की चर्चा

गौरव हुए इमोशनल

मीडिया ने गौरव खन्ना से उनके पत्नी के बच्चे न होने के फैसले पर सवाल पूछा, जिसे लेकर वे भावुक हो गए। मीडिया ने पूछा कि क्या वे अपने पत्नी के फैसले को सहानुभूति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर गौरव ने कहा, “मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं और उनकी हर बात मानूंगा”। गौरव ने यह भी कहा कि वे और उनकी पत्नी ने बच्चे न होने का फैसला आपसी सहमति से लिया है। मीडिया ने गौरव खन्ना से यह भी पूछा कि वे अपने खेल में कितने सच्चे हैं और क्या वे अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ सही तरीके से पेश आते हैं। गौरव ने कहा, “मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मैं एक संघर्ष करने वाला व्यक्ति हूं, न कि कोई सुपरस्टार।”