Bigg Boss 19 Tanya Mittal on her Lavish Lifestyle: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में है। तान्या मित्तल शो में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। वह अक्सर अपनी लैविश लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ जाती हैं। उनकी बातें सुनकर ना केवल घरवाले बल्कि दर्शक भी हैरान हो जाते हैं। तान्या के अनुसार, उनके घर में लिफ्ट्स हैं लेकिन, बिल 600 रुपये आता है। इतना ही नहीं, उनके घर में 150 बॉडीगार्ड्स समेत बड़े गार्डन हैं। इसे लेकर उनका दावा है कि इसमें करीब 800 लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय से भी लग्जरी लाइफ जीने की बात कही, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, तान्या मित्तल हाल ही के एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक से बात करते हुए नजर आईं। उनकी मजेदार बातचीत लोगों ने बड़े ही चाव से सुना। उन्होंने इस दौरान ग्वालियर में अपने परिवार की शानदार लाइफ के बारे में बात की। तान्या ने बड़े ही गर्व के साथ बताया कि उनके घर में कई लिफ्ट्स हैं, जिसके बावजूद भी उनका बिजली का बिल महज 600 रुपये ही आता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे? उन्होंने इसके पीछे के राज के बारे में भी बताया और ऐसा सोलर पैनल की वजह से होता है। तान्या का घर रिन्यूबल एनर्जी से चलता है, जिससे उनके काफी पैसे बचते हैं। तान्या मित्तल इस बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनके घर में सोलर प्लांट से बिजली चलती है। वह बताती हैं कि पूरे साल में उनके घर का बिल 5 हजार भी नहीं आता है। इस पर अमाल मलिक उनसे कहते हैं कि उनके यहां महीने में 10 हजार का बिल आता है।
तान्या का दावा- सब्जियों के लिए है खुद का फार्म हाउस
इतना ही नहीं, तान्या मित्तल दावा करती हैं कि उनके घर में सब्जियां खरीदकर नहीं आती हैं। इसके लिए उनके पास खुद का फार्म हाउस भी है। ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट बताती हैं कि जो सब्जियां उनके खेत में नहीं उगती हैं वो उनके मामा के यहां उगाई जाती हैं। ऐसे में जो भी एक बार सब्जी लेने के लिए खेतों में जाता है तो वह 8 फैमिली को देकर आता है। इसमें मामा-मौसी सबका परिवार शामिल है।
तान्या के पास नहीं दूध का खर्च
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल ने बताया कि उनके घर पर दूध का भी खर्चा नहीं है। वह बताती हैं कि उनके एक मामा जी हैं, जिनके यहां पर गौशाला है। इसलिए दूध भी उनकी नानी के यहां से आता है। इतना ही नहीं, तान्या बताती हैं कि कपड़े की उनकी खुद की फैक्ट्री है। वह दावा करती हैं कि टेलर, सिलवाना सब कुछ यहां पर होता है। इसलिए ब्रैंड्स खरीदने का खर्च ही नहीं होता है।
होटल और पेट्रोल का भी खर्च नहीं
इसके अलावा तान्या मित्तल ने बताया कि किसी को होटल वगैरह में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि उनका दावा है कि परिवार में इतने बड़े-बड़े गार्डन्स हैं कि पार्टी उन्हें में कर लेते हैं। हर तरह की पार्टी और फैमिली गेदरिंग यहीं पर हो जाती है। तान्या का दावा है कि इसमें 800 से ज्यादा लोग पार्टी कर सकते हैं।
यही नहीं, तान्या ने बताया कि उनका पेट्रोल डीजल का खर्च भी नहीं है। लोकल में चलने के लिए घर पर चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। उन्होंने ये भी बताया कि 9 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं, बिग बॉस में आने से पहले उनका फार्मा प्लांट भी चालू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘उन्होंने मेरी नाक के नीचे चक्कर…’ कुनिका सदानंद ने ‘बिग बॉस’ के घर में खोली कुमार सानू की पोल?