रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में दरार आ गई है। शुरुआत में दोनों के बीच जितनी अच्छी बॉन्डिंग थी, अब वह उतनी ही खराब होती जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बिजनेस पार्टनर मनीष शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने तान्या को लेकर, अमाल और उनकी दोस्ती को लेकर काफी सारी बातें की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

मनीष ने बताया कैसी हैं तान्या मित्तल

टेली टॉक इंडिया ने बात करते हुए तान्या मित्तल के बिजनेस पार्टनर मनीष शर्मा ने कहा कि तान्या शो के अंदर बिल्कुल वैसी ही हैं, जैसी वह बाहर बातें करती है, लेकिन लोगों को थोड़ा अलग इसलिए लग रहा है, क्योंकि उन्हें आदत नहीं है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या तान्या ने अभी तक जो भी बताया है वह बिल्कुल सच है। इसके बारे में उन्होंने कहा, “बिल्कुल-बिल्कुल वह सच में हकीकत है। उसने जितने भी अभी तक अपने बिजनेस बताए हैं। फिर चाहें वह कपड़ो का हो या कोई भी हो। उसने वही बताया है, जो है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं बेड पर थी और वो मेरे पास…’, जब फराह खान के रूम में घुस गया था डायरेक्टर, बोलीं- मुझे उसे…

अमाल से दोस्ती पर क्या बोले मनीष

जब उनके बिजनेस पार्टनर से पूछा गया कि अमाल और तान्या की दोस्ती घर के अंदर और बाहर काफी ज्यादा पसंद की गई, लेकिन लास्ट वीकेंड का वार में सिंगर ने उन्हें बहन बोल दिया। वहीं, तान्या ने भी बोल दिया इस पर आप क्या कहेंगे। फिर मनीष ने कहा, “मेरे हिसाब से तो जो एक दोस्ती थी अमाल की तरफ से वो मतलब की दोस्ती थी। जब उनको पता था कि शुरुआत के 5-6 हफ्तों में सलमान सर आते थे, तान्या की बहुत तारीफ करते थे। उनके गेम प्लान की तारीफ होती थी।

तो उनको दिखता था कि हां अगर बार-बार सलमान सर आकर तान्या की तारीफ कर रहे हैं, तो इसका मतलब बाहर लोग उसे बहुत पसंद कर रहे हैं। तो अगर वो पसंद कर रहे हैं, तो वो साथ में जुड़ गए उसके… तान्या के कि हां हम एक ग्रुप बनाएंगे, दोस्त बनाएंगे या एक अच्छी बॉन्डिंग दिखेगी हमारी बाहर और हम तान्या के साथ हम भी दिखेंगे, हमारा भी फुटेज आएगा।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “फिर जब उन्हें दिखा कि हां ये हो गया, अब उनके साथ फुटेज आ गई, लेकिन मुझे अमाल की गेम में सिर्फ एक चीज जो मुझे पर्सनली दिक्कत लगी, वो ये थी कि वो बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। इतना बड़ा म्यूजिशियन, इतनी बड़ी परिवार की विरासत से आनेवाला आदमी, वो वहां पर अपनी जुबान को संभाल नहीं पा रहे हैं। कभी वह फरहाना की मां के बारे में बोल रहे हैं, कभी फरहाना के बारे में बोल रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मांगी आर्थिक मदद, इंस्टाग्राम पर क्यूआर कोड शेयर कर लिखा- मैं तो एक तुच्छ महिला हूं