टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अलग-अलग वजह के चलते सुर्खियां बटोरता है। सीजन 19 में चुनिंदा कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनके स्टेटमेंट्स का खूब मजाक भी बनता है और खुद होस्ट सलमान उनसे इस बारे में बात कर चुके हैं। इनमें से एक तान्या मित्तल भी हैं, जो कलर्स टीवी के हालिया सीजन में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार तान्या ने घर के सदस्यों को बताया था कि उनके घर में किचन के लिए भी लिफ्ट है। इस जानकारी के सामने आने के बाद बीबी हाउस के प्रतियोगियों समेत सोशल मीडिया यूजर्स को थोड़ी हैरानी हुई थी। फाइनली अब फैमिली वीक में तान्या के भाई ने इससे जुड़े सवाल का जवाब दिया और इसका पूरा सच बता दिया है।
तान्या मित्तल के भाई से प्रणित मोरे ने लिफ्ट वाले बयान के बारे में बात की। उन्होंने इसका पूरा सच तान्या के भाई से पूछ लिया और इसी के साथ तान्या के बयान की सच्चाई भी सामने आ गई। आइए जानते हैं कि उनके भाई ने सलमान खान के शो में एंट्री लेने के बाद क्या खुलासा किया है।
तान्या मित्तल के भाई ने बताया किचन की लिफ्ट का सच
प्रणित मोरे ने तान्या के भाई से एक सवाल किया कि क्या उनके घर में किचन के लिए भी लिफ्ट है? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वहां पर सभी अमीर हैं? इसका जवाब देते हुए तान्या ने भाई ने कहा, हमारे घर में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें उसकी जरूरत है। ये सब सामान्य बात है, क्योंकि 3-4 फ्लोर का घर होगा, तो लिफ्ट की जरूर पड़ती है। हमारे सभी रिश्तेदार ने अपने घर में लिफ्ट लगाई है।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने मुन्ना भाई स्टाइल में कन्फर्म की पलाश मुच्छल संग अपनी सगाई, वीडियो हुआ वायरल
तान्या मित्तल ने भी इसके बारे में कहा, मैंने जब यह बात बताई, तो हर किसी ने यहां मेरा मजाक बनाना शुरू कर दिया। फिर मैं चुप हो गई। मैंने यह जरूर सोचा कि अपने यहां तो सभी के घर में है, फिर ये लोग इस बात को सुनकर इतना पागल क्यों हो रहे हैं।
प्रणित ने तान्या की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अरे सभी के यहां नहीं होती है। जब हमने इस बारे में सुना, तो ऐसा लगा कि ये क्या सुन लिया। इसके बाद तान्या के भाई ने सफाई दी कि कोई बड़ी बात नहीं है। कई साल पहले लगवाई थी।
