बिग बॉस 19 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। सलमान खान के शो में रोजाना कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और रिश्तों का बदलता समीकरण देखने को मिलता है। बीबी हाउस में थोड़े समय पहले ही तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती हुई, लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि नया प्रोमो कह रहा है। आइए जानते हैं कि तान्या-फरहाना के बीच झगड़ा किस वजह के चलते हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को क्या कुछ कह दिया?

जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल एक-दूसरे से बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि, देखते ही देखते दोनों की बातचीत कहासुनी में बदल जाती है। बात इनती ज्यादा बिगड़ गई कि तान्या और फरहाना एक-दूसरे की गलतियों को खुलकर बताने लगे।

प्रोमो की शुरुआत में तान्या ने फरहाना को कहा, हम बात नहीं कर रहे हैं। इसका कारण बताते हुए तान्या ने बताया कि अगर मुझे लगता है की कही पर मेरी बेइज्जती हो रही है, तो मैं बिल्कुल नहीं सहन करती हूं। मुझे पता है, तुम ये सब क्यों कर रही हो। तुम्हारे पास और भी कई बकरे है, ये सब करने के लिए। शो खत्म होने वाला है। फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा, बकरे तुम खोजती हो, मैं नहीं। अरे तुमने इससे बड़ी-बड़ी चीजे की है, मेरा मुंह मत खुलवान। दोनों का झगड़ा देखकर प्रणित मोरे ने कहा, दोस्तों परिवार के सदस्यों को आवाज नहीं आ रही है। इसके बाद फरहाना ने कहा, अरे इसकी बात सुननी कोई जरूरी नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘जल्द ही बाबाओं के जरिए इनके सारे पाप धुल जाएंगे’, धीरेंद्र शास्त्री संग वृंदावन पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी

तान्या ने फरहाना पर सवाल खड़े करते हुए कहा, मुझे याद नहीं है कि मैं आखिरी बार ऐसी बातें करने वालों के पास कब बैठी थी। फरहाना ने कहा, मुझे सब समझ आ रहा है, तुम क्या कर रही हो। तान्या ने जवाब में कहा, लग जाएगी फरहाना आराम से। दूसरों को दर्द देने वालों को खुद लग जाती है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दोनों के दोस्ती का रिश्ता दुश्मनी में बदलता है या नहीं।