रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जल्द ही अब सलमान खान द्वारा होस्ट किया हुआ यह शो ऑनएयर होने के लिए तैयार है। अभी तक इसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिन्हें देख लोग पहले ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं, संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है, लेकिन असल में कौन इस शो का हिस्सा बनता है और कौन नहीं, ये तो शो के प्रीमियर के दौरान ही पता चलेगा। हालांकि, पिछले हफ्ते मेकर्स ने दो नामों का खुलासा किया, जिनमें से कोई एक इस शो का हिस्सा बन सकता है।
इसमें से एक शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का नाम है और दूसरा यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी का नाम है, लेकिन कौन ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेगा ये दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करता है, जहां अभी फैंस का फैसले का सभी को इंतजार है, वहीं ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अब इस पर रिएक्ट किया है और इसे अनफेयर बताया है।
क्या बोलीं शहनाज गिल
शहबाज और मृदुल की किस्मत तो फिलहाल दर्शकों के हाथ में है, लेकिन इसी बीच शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जब मैं ‘बिग बॉस 13’ में थी, तब से मेरा भाई शहबाज शो के लिए खुद को तैयार कर रहा था। वह वहां एक हफ्ते तक रहा और लोगों ने उसे खूब प्यार दिया था। अब आखिरकार उसे ‘बिग बॉस 19’ में जाने का मौका मिल रहा है, लेकिन उसे मौका भी ऐसा मिला कि जाने से पहले ही दोनों लड़कों को नॉमिनेट कर दिया है और घर से बेघर कर दिया है, जो बिल्कुल गलत है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं सच में चाहती हूं कि दोनों अंदर जाएं, लेकिन मैं चाहती हूं कि आप शहबाज को आप वोट करो। वे अंदर जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं, उन्हें वहां जाने दो, तभी उन्हें पता चलेगा कि ये जर्नी कितनी मुश्किल है। प्लीज दोनों लड़कों को अंदर भेज दो।”
कब शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर होगा। यह शो एक डिजिटल-फर्स्ट शो होगा, जो पहले रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और फिर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा।
भोजपुरी फिल्म ‘डॉक्टर बाबू’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, कुणाल सिंह राजपूत का अभिनय जीत लेगा दिल