बिग बॉस 19 का जिक्र टीवी लवर्स के बीच अक्सर चलता है। खासतौर पर इस शो को पसंद करने वाले लोग वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार करते हैं। होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। इस बार उनकी जगह डायरेक्टर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी नजर आए। एक टास्क के दौरान रोहित शेट्टी ने घरवालों से कहा कि वह FIR पढ़ेंगे और आपको बताना है कि किसके ऊपर इसे आप दर्ज करेंगे। एक-दूसरे के ऊपर FIR करने के लिए कहा। इस दौरान का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहबाज बदेशा की बात ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

जियो हॉटस्टर रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 19 का एक हालिया प्रोमो साझा किया गया। इसमें वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित शेट्टी मंच पर खड़े होकर बीबी हाउस के सदस्यों से एक टास्क करवाते नजर आए। रोहित ने सवाल पूछा कि घर में ऐसा कौन-सा सदस्य है, जो खुद फेक होने के बावजूद आपको फेक बताता है। इसका जवाब देते हुए तान्या ने गौरव खन्ना का नाम लिया। उन्होंने कहा, चम्मच, अदरक, भिंडी और किचन से ज्यादा इनका कोई मुद्दा नहीं होता है। इसके बाद अशनूर कौर से सवाल किया गया कि बीबी हाउस में मतलब की दोस्ती कौन रखता है। इसका जवाब देते हुए अशनूर ने तुरंत तान्या मित्तल का नाम लिया।

शहबाज बदेशा ने साधा तान्या मित्तल पर निशाना

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अपने मजाकिया अंदाज को लेकर बिग बॉस 19 के घर में चर्चा में रहते हैं। फरहाना भट्ट से लेकर तमाम कंटेस्टेंट के साथ वह खुलकर मजाक करते नजर आते हैं। एफआईआर दर्ज करने वाले टास्क के दौरन शहबाज से सवाल पूछा गया कि कौन है, जो खुद के प्यार में गुमराह रहता है। इसका जवाब देते हुए शहबाज ने तान्या मित्तल का नाम लिया।

यह भी पढ़ें: ट्रैवेल व्लॉग बनाती हैं धर्मेंद्र की ये बहू, शाहरुख खान की ‘कभी हां कभी ना’ के स्क्रीन टेस्ट से डरकर भाग गई थीं दीप्ति भटनागर

शहबाज बदेशा ने कारण बताते हुए कहा, ‘उसे ऐसा लगता है कि जो मैं बाहर करके आई हूं, वौसा किसी ने बाहर नहीं किया है और जो मैं घर के अंदर यहां कर रही हूं, वैसा भी कोई चाहकर नहीं कर सकता है।’ यह सुनने के बाद तान्या मित्तल अपना मुंह नीचे करके उदास नजर आईं।