टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस टीआरपी की लिस्ट में भी आगे रहता है। सलमान खान पिछले कई सालों से इसे होस्ट करते आ रहे हैं। सीजन 19 में भी वह बतौर होस्ट कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने का काम कर रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान के निशाने पर कई पॉपुलर कंटेस्टेंट आएंगे। इसका अंदाजा हालिया प्रोमो से लग गया है। नीलम गिरी के साथ-साथ बीबी हाउस की दो चर्चित कंटेस्टेंट पर भी भाईजान का गुस्सा फूटा है।
सलमान खान ने नीलम गिरी और तान्या मित्तल को अपनी हदें पार करने के लिए खूब फटकार लगाई। इसके बाद नंबर आया फरहाना का जो काफी समय से टीवी नहीं करूंगी, टीवी नहीं करूंगी कह रही थीं। सलमान बोले- ‘फरहाना क्या आप कहती रहती हैं टीवी नहीं करुंगी तो ये आप कर क्या रही हैं।’
बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि सलमान खान एक हद तक ही कंटेस्टेंट की बात सुनते हैं, जब उन्हें लगता है कि अब इस सदस्य का ज्यादा ड्रामा हो रहा है, तो वह तुरंत उसे बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। इस वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही होता नजर आएगा। दरअसल, एक्ट्रेस ने एपिसोड के दौरान हाल ही में बोला कि ‘मैं कभी टेलीविजन पर काम नहीं करूंगी। इस टिप्पणी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और अब सलमान ने भी इसके लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह का ये देसी गाना बना शादी-ब्याह का फेवरेट ट्रैक, हर डीजे पर बज रहा है धुआंधार
प्रोमो में सलमान ने कहा, ‘फरहाना अगर आपको लगता है कि ये माध्यम आपके लिए छोटा है, तो आप फ्री हैं जाने के लिए। गेट खोल दो गाइज।’ फिलहाल आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फरहाना अपनी गलती के लिए माफी मांगती हैं या फिर उनकी यह गलती उन्हें घर से बेघर कर देगी।
बिग बॉस के ज्यादातर सीजन देखने वाले जानते हैं कि सलमान खान ने एक बार प्रियंका जग्गा को बीच शो से बाहर किया था, क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस शो से बड़ी उनकी औकात है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रियंका वाली सजा फरहाना को मिलेगी या नहीं। फैंस भी सोशल मीडिया पर सलमान की बात का समर्थन कर रहे हैं और कमेंट में लिख रहे हैं कि फराहना को इससे भी ज्यादा फटकार लगनी चाहिए।
