टीवी का विवादितय रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहता है। सलान खान के निशाने पर इस सप्ताह अशनूर कौर और अभिषेक बजाज सबसे पहले आएंगे। दरअसल, दोनों ने बीबी हाउस का सबसे बड़ा नियम तोड़ा और वार्निंग मिलने के बाद भी उन्होंने बिना माइक के बात करना जारी रखा। बिग बॉस 19 से बेघर होने के लिए दोनों को नॉमिनेट किया गया, लेकिन बिग बॉस ने फैसला कैप्टन मृदुल तिवारी के कंधों पर डाल दिया, जिन्होंने कहा कि इन दोनों को नॉमिनेशन में नहीं डालना चाहिए। फिर बिग बॉस ने उन दोनों को छोड़कर सभी को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।
लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि सलमान खान का गुस्सा मृदुल तिवारी पर फूटा। जियो हॉटस्टार पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि भाईजान मृदुल से नाराज नजर आए और उन्हें ठीक से फैसला ना लेने की वजह से डांट लगाई। आइए जानते हैं कि सलमान ने मृदुल को क्यों कह दिया कि शो जीतने के बाद भी सीजन को तुम्हारे नाम से नहीं जाना जाएगा।
सलमान खान ने मृदुल को फटकार लगाते हुए कहा, मृदुल जब आपने अशनूर और अभिषेक को नॉमिनेट होने से बचाया, तो आप बिग बॉस से क्या उम्मीद लगा रहे थे। नॉमिनेशन में सिर्फ ये दोनों नहीं होने चाहिए। मृदुल ने कहा, नॉमिनेशन में सिर्फ ये दोनों नहीं होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: अभिषेक-अशनूर की गलती के कारण कटा दोस्त का पत्ता? एविक्शन के आगे नहीं काम आई कैप्टेंसी
होस्ट सलमान ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, यहां हर चीज का हरजाना भरना पड़ता है। तुम समझदार हो, लेकिन तुमने साबित कर दिया कि तुम्हारे अंदर वो समझ ही नहीं है। दूसरों के पाप गिनाने से तुम्हारे पाप कम नहीं हो जाते हैं। यह शो आप कल जीत भी जाते हैं, तो इसे आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी मृदुल को उनके इस फैसले के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वीकेंड का वार में यह भी देखने को मिलेगा कि मृदुल का इसके बाद क्या रिएक्शन होगा। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह किस कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होता है।
