Who is Farrhana Bhatt: सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन का आगाज हो चुका है। शो के ग्रैंड प्रीमियर में घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की। इस बार का शो बेहद ही दिलचस्प है और पिछली बार के बाकी सीजन से काफी अलग है, जिसकी थीम ‘डेमोक्रेसी’ है। इसमें घरवालों की सरकार होगी। ‘राज’ और ‘नीति’ दोनों का ही मेल देखने के लिए मिलने वाला है। वहीं, घर में कंटेस्टेंट भी काफी दिलचस्प पहुंचे हैं। प्रीमियर में ही कइयों ने तो दर्शकों का ध्यान खींच लिया। इसी में से एक कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट हैं, जो कि जर्नलिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस हैं। उन्हें स्टेज पर आते ही सलमान खान ने ‘विलेन’ का टैग दे दिया। वो शो की 12वीं कंटेस्टेंट थीं। ऐसे में चलिए बताते हैं आखिर अभिनेता ने उन्हें पहले इस टैग से क्यों नवाज दिया? साथ ही उनके बारे में भी बताएंगे।
दरअसल, फरहाना भट्ट ने जब सलमान खान के शो में शिरकत की थी तो वह काफी एक्साइटेड थीं। वह सज-संवरकर ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचती हैं। उनके स्टेज पर आने के बाद सलमान खान उनसे पूछते हैं, ‘आपको किस बात की धमकियां मिल रही हैं?’ इस पर अभिनेत्री जवाब देती हैं, ‘सच बोलने की और बिना डरे बोलने की।’ फिर एक्टर कहते हैं, ‘आप पीस एक्टिविस्ट भी हो, यहां पर कैसे पीस फैलाओगी?’ फिर अभिनेत्री जवाब देती हैं, ‘अब तो वो वहां पर जाने के बाद पता चलेगा। लोगों को देखकर समझ आएगा कि किस्म का एक्टिविज्म करना होगा।’
सलमान खान ने क्यों दिया शो की ‘विलेन’ का टैग?
इसके साथ ही फिर जब सलमान खान ने फरहाना से पूछा, ‘आपको किस नाम से बुलाऊं?’ इस पर वह कहती हैं, ‘आप जिस नाम से भी बुलाना चाहते हैं बुला सकते हैं। एक्टिविस्ट, थेरेपिस्ट या एक्ट्रेस। वैसे आप मुझे इस शो की विनर भी बुला सकते हैं।’ इस पर सलमान खान उन्हें इस शो की ‘विलेन’ का टैग दे देते हैं। क्योंकि वह कहते हैं कि उन्होंने विनर नहीं विलेन सुना। इस पर प्रनीत मोरे भी अभिनेता का ही साथ देते हैं। इस पर अभिनेत्री जवाब देती हैं, ‘दोनों बोल सकते हैं।’ फरहाना को दर्शकों ने काफी पसंद किया। बहरहाल, अब देखना होगा कि वह घर के अंदर किस तरह की पीस फैलाती हैं या फिर तांडव मचाती हैं? क्योंकि विलेन का टैग तो वह पहले ही ले चुकी हैं।
8वीं क्लास से मॉडलिंग कर रहीं फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट ने बताया, ‘चार महीने की थी मैं। जब मेरे पापा ने हमें किसी और के लिए छोड़ दिया। उनके एक फैसले ने मेरी पूरी लाइफ बदल दी।’ फरहाना बताती हैं, ‘मैंने 8वीं क्लास से कश्मीरी मॉडल का सफर शुरू किया और फिर घर की जिम्मेदारियां उठा ली। मगर ये बात में करीबी रिश्तेदारों को गंवारा नहीं थी।’ खासकर उनके मामू ने इस फैसले को कभी पसंद नहीं किया। बहस की वजह से रिश्ते बिगड़े लेकिन, इस बीच उनका साथ मां ने नहीं छोड़ा। मां के सपोर्ट से वो मजबूत बनी रहीं।
फरहाना भट्ट को मिली धमकी
फरहाना ने दावा किया, ‘मुझे काफी सारे व्लॉग्स में धमकी दी गई। सोचो सिर्फ एक लड़की जो सच बोलना चाहती थी, उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पर मैंने अपना रास्ता कभी नहीं बदला।’ इसके साथ ही फरहाना ने फिल्मी करियर के बारे में बताया, ‘लैला मजनूं मेरी पहली फिल्म थी। इस फिल्म से मुझे बहुत कुछ मिला। फेम और लाइमलाइट सब मिला लेकिन समाज से मुझे मिला अनादर, चरित्र पर लांछन और बॉयकॉट करने की धमकियां, पर फिर भी मैं रुकी नहीं।’ आपको बता दें कि फरहाना भट्ट कश्मीर के श्रीनगर से ताल्लुक रखती हैं।
फरहाना भट्ट की प्रोफेशनल लाइफ
इसके साथ ही फरहाना भट्ट की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो उन्होंने साल 2016 में सनी कौशल के साथ Sunshine Music Tours And Travels से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। फरहाना ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने अनुपम खेर की अकेडमी से एक्टिंग के गुर सीखे हैं। उन्होंने कई बेहतरीन म्यूजिक एलबम्स में काम किया है। वह एक ट्रेंड डांसर भी हैं।
यही भी पढ़ें; ‘तुम मेरे लिए कंटेस्टेंट हो’, ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री लेते ही आपस में भिड़े जीशान कादरी और तान्या मित्तल, जानें क्या है वजह