टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा लोगों के बीच हमेशा चलती है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी नजर आएंगे। खतरों के खिलाड़ी शो को रोहित होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, वह अपनी फिल्मों के निर्माण को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। शनिवार के वीकेंड का वार में रोहित के निशाने पर घरवाले सदस्य आएंगे। इसका एक प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें वह बीबी हाउस की पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 19 का एक प्रोमो शेयर किया गया। इसमें बिग बॉस के मंच पर खड़े होकर रोहित शेट्टी बीबी हाउस के सदस्यों से बात करते नजर आए। प्रोमो की शुरुआत हंसी-मजाक से होती है, लेकिन इसके खत्म होने से पहले रोहित का गुस्सा तान्या पर फूटता नजर आया। आइए जानते हैं कि इस बार तान्या मित्तल की किस बात पर उन्हें झूठा ठहराया गया।

रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल को अपना परिचय देते हुए कहा, तान्या मैं रोहित शेट्टी हूं और इसी चैनल पर खतरों के खिलाड़ी नाम का शो होस्ट करता हूं। इससे तान्या के स्टंट शो में जाने की हिंट मिल गई। इसके बाद उन्होंने तान्या से सवाल किया कि 30 प्रतिशत राशन, सब नॉमिनेटेड और मैं कैप्टन, तो आप क्या लेती। तान्या ने जवाब देते हुए कहा, सर मैं नहीं लेती। रोहित ने उनका जवाब सुनते ही कहा, आप झूठ बोल रही हैं। उन्होंने आगे कहा, तान्या मैं आपके मुंह पर बोल रहा हूं कि तुम झूठ बोल रही हो।

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की ड्रग पार्टी कनेक्शन में आया श्रद्धा-नोरा का नाम, बॉलीवुड सितारों से होगी पूछताछ!

इस प्रोमो को देखने के बाद अंदाजा लग गया कि रोहित शेट्टी वीकेंड का वार में तान्या मित्तल समेत बाकी घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। प्रोमो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी और ज्यादातर लोगों ने रोहित के अंदाज की तारीफ की है। बिग बॉस लवर्स की एक्साइटमेंट इस शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर डबल हो गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए किसका नाम सामने आता है।