Bigg Boss 19 Updates: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है। इसे शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं और पहले दिन से ही दर्शकों को घर के अंदर काफी गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है। पहले दिन ही तान्या-जीशान आपस में भिड़ गए थे। उसके बाद अशनूर और तान्या के बीच भी नोकझोंक हुई। इसके बाद तो अभी तक कई कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ चुके हैं, लेकिन अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इनकी लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। ऐसे में बीच बचाव करने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ को भी आना पड़ता है और दोनों को ही बड़ी सजा सुनाई जाती है। अब चलिए जानते हैं कि आखिर इन्हें क्या सजा मिली और अभिषेक-शहबाज की लड़ाई आखिर हुई क्यों।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2025 Live Updates: ओवेन कूपर को मिला पहला एमी अवॉर्ड, Adolescence ने जीते 6 पुरस्कार

क्यों हुई अभिषेक-शहबाज के बीच लड़ाई

‘बिग बॉस 19’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर के हालिया कैप्टन अमाल मलिक दूसरी कंटेस्टेंट कुनिका से बात करते हुए नजर आते हैं। अमाल आकर उनसे कहते हैं कि कुनिका जी किचन का जो भी है, मैं वो संभाल लूंगा। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि आप बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं। फिर म्यूजिक कंपोजर ने कहा, “मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं और इसके बाद वह जोर से चिल्ला कर कहते हैं कि आप क्यों जा रहे हो किचन में जब आपकी ड्यूटी नहीं है, तो।”

इसके बाद कुनिका कहती हैं कि ये इज्जत दे रहा है। फिर सिंगर ने कहा कि इज्जत देने का मतलब ये नहीं कि नौकर बन जाऊं मैं। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे आपकी इज्जत की जरूरत नहीं है। तभी अभिषेक कहते हैं कि सम्मान कमाया जाता है, मांगा नहीं जाता। इसके बाद शहबाज भी इसमें कूद जाते हैं और अभिषेक से कहते हैं कि तू मैम को ऐसा बोल रहा है। यही से उनके बीच लड़ाई शुरू हो जाती है और दोनों हाथपाई पर उतर जाते हैं।

‘बिग बॉस’ ने सुनाई सजा

इसके बाद ‘बिग बॉस’ दोनों को सजा सुनाते हैं। ‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज ताजा खबर के अनुसार, ‘बिग बॉस’ ने अभिषेक बजाज और शहबाज को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। साथ ही उन्होंने बाकी घरवालों को भी चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ें: अमाल मलिक ने अनु मलिक पर लगे ‘मी टू’ के आरोपों पर की बात, नेहल चुडासमा को दिया उदाहरण