Bigg Boss 19 Promo: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। यह एक ऐसा शो है, जिसमें मौजूद कंटेस्टेंट्स कब दोस्त बन जाएं और कब दुश्मन कुछ कहा नहीं जा सकता। अब हाल ही में इसका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहबाज बदेशा और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। वहीं, इनकी लड़ाई में अभिषेक बजाज कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनते ही इन्फ्लुएंसर भड़क जाती हैं।

शहबाज-तान्या में हुई लड़ाई

शहबाज ने ‘बिग बॉस 19’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। तभी से उनके और तान्या के बीच अच्छे रिश्ते देखे गए। दोनों ने एक-दूसरे को कभी दोस्त, तो भाई-बहन का दर्जा दिया। हालांकि, अब लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि दोनों के बीच जंग छिड़ गई है। वीडियो में दिखाया गया कि सबसे पहले शहबाज कहते हैं, “दुनिया वालों मैं सच्चाई बताता हूं इसकी रुको।”

यह भी पढ़ें: शाहरुख का यह को-स्टार कभी था टीवी का चमकता सितारा, ऐश्वर्या संग भी किया काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पेट भरने के लिए धोने पड़े बर्तन

इसके बाद तान्या ने कहा कि हां बता ना। फिर शहबाज ने कहा, “कोई छोटी सी बात होती है, दो मिनट में जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए की… लोगों देखो मैं कितनी सुंदर, कितनी अच्छी और सुशील हूं।” फिर अशनूर तेज आवाज में कहती हैं कि सिम्पेथी कार्ड।

अभिषेक बजाज ने किया बड़ा दावा

शहबाज और तान्या की लड़ाई में अभिषेक भी बीच में कूद पड़ते हैं और कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो अब घर का नया मुद्दा बनने वाला है। अभिषेक ने तान्या के लिए कहा, “अरे मुझसे अकेले में आकर फ्लर्ट करती हैं।” ये सुनते ही शहबाज ने कहा कि क्या। फिर अभिषेक ने कहा, “मैं भाव नहीं देता, तो कहती है कि अकेले में क्यों नहीं मिलता। ये सुनते ही तान्या भड़क जाती हैं।

फिर तान्या ने अभिनेता ने कहा, “अभिषेक फालतू के गलत नैरेटिव मत फैला। मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। तेरी शक्ल देख, तू है नहीं मेरे टाइप का। हट।”

यह भी पढ़ें: ’14 महीने की मुश्किल लड़ाई…’, UAE में कैदी बनाए गए सेलिना जेटली के भाई, दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया एक्शन