Bigg Boss 19 When And Where To Watch Full Details: सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सीजन 19 का जल्द ही आगाज होने वाला है। इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। इस बार काफी कुछ बदला हुआ और नया ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है। इस बार पिछली बार की तरह ड्रामा और क्रेजीनेस नहीं बल्कि डेमोक्रेजी देखने के लिए मिलने वाली है। अपने पिछले सीजन्स से ये बिल्कुल ही अलग होने वाला है। ऐसे में अगर आपको इसका बेसब्री से इंतजार है तो जान लीजिए कि इस शो को आप कब और कहां देख सकते हैं और क्या कुछ खास होने वाला है।

‘बिग बॉस’ का इस बार का सीजन बेहद ही मजेदार होने वाला है। सलमान खान के साथ दो और लोग इस शो को होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में अब ये देखना और भी मजेदार होगा कि ये सीजन दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाता है। इसके प्रीमियर में सलमान खान कई स्टार्स की एंट्री घर में कराएंगे। प्रीमियर में सोनाली बेंद्रे सलमान के साथ स्टेज शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। उनके अलावा इसमें स्वरा भास्कर, मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव के भी प्रीमियर में हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है।

राजनीति पर आधारित होगा ‘बिग बॉस 19’

इसके साथ ही ‘बिग बॉस 19’ की थीम की बात की जाए तो इस बार का शो पूरी तरह से राजनीति पर आधारित होगा, जहां पर ढेर सारे नए ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाले हैं। शो में इस बार ड्रामा और क्रेजी नहीं बल्कि डेमोक्रेजी देखने के लिए मिलने वाली है। इस बार कैप्टन की जगह लीडर होगा। दो पार्टियों के बीच चुनाव होगा। बताया जा रहा है कि घर में दो दल होंगे और लीडर चुनने के लिए वो दल चुनाव लड़ेंगे। इस बार ये शो टीवी और ओटीटी पर 3 महीने नहीं बल्कि 5 महीने तक आने वाला है। सलमान अकेले इसे होस्ट नहीं करने वाले। उनके साथ करण जौहर और फराह खान होंगी। जानकारी के अनुसार, सलमान खान इस शो को कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार, 3 महीने ही होस्ट करने वाले हैं। इसके बाद करण या फिर फराह खान गद्दी संभालेंगी।

इतना ही नहीं, इस बार कई सुपरपावर्स भी हाथ में होने वाली है। घरवालों के नॉमिनेशन में दर्शकों की भूमिका के साथ ही एलिमिनेशन में बाकी कंटेस्टेंट्स का बड़ा हाथ होने वाला है। ‘बिग बॉस 19’ में ऐसे ही कुछ नए ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाले हैं।

टीवी और ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं शो

इसके अलावा ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। इसे प्रीमियर के बाद बाकी दिन रात 10.30 बजे टीवी पर देख सकते हैं। हालांकि, एक्सक्लूसिव एपिसोड रात 9 बजे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। ऐसे में दर्शक टीवी से पहले ही ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आर्यन खान का डेब्यू, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में 7 सेलेब्स करेंगे कैमियो, जानिए कब और कहां देखें सीरीज