बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंचने वाला है। कलर्स चैनल पर इस रियलिटी शो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान बीबी हाउस के सदस्यों को समझाने का काम करते हैं। इस शो को देखने के शौकीन कंटेस्टेंट के बीच हुए झगड़े से लेकर दोस्ती को ध्यान से देखते हैं। इन दिनों प्रणित मोरे चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस में वापसी करने के बाद वह अपने विचार खुलकर रखते नजर आ रहे हैं। हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि उन्होंने गौरव खन्ना को सांस-बहू वाला टैग दिया।
बीबी हाउस में सदस्य इन दिनों आपस में भी गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह ग्रैंड फिनाले है। जी हां, सलमान खान के इस शो का फिनाले बेहद करीब आ चुका है और ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स खुद को फिनाले तक लेकर जाने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। सीजन 19 की शुरुआत से अशनूर कौर, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे एक टीम में नजर आए हैं, लेकिन अब उनका यह रिश्ता डगमगाता नजर आ रहा है।
बिग बॉस 19 के एक हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि अशनूर कौर, प्रणित और गौरव खन्ना अब आपस में लड़ते नजर आए। अश्नू ने कहा कि टास्क में सभी की असलियत साफ दिखती है। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव ने सवाल पूछते हुए कहा, क्या तुम इतनी मासूम हो। इसके बाद गौरव पर प्रणित ने आरोप लगाते हुए कहा कि तुम सेफ गेम खेल रहे हो। गौरव की प्रतिक्रिया सुनने के बाद प्रणित ने कहा अब तुम सास- बहू के झगड़े की तरह रिएक्ट मत करो। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की ये एक करीबी चीज विरासत में चाहती हैं अहाना देओल? खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
बिग बॉस 19 का फिनाले कब हैं?
टीवी लवर्स के बीच बिग बॉस 19 का जिक्र खूब चल रहा है। ज्यादातर लोग इसके फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सलमान खान के शो का फिनाले 7 दिसंबर, 2025 को होगा। शो को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने तो अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है कि कौन इस रियलिटी शो का विनर बनेगा।
