बिग बॉस में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की वापसी हो गई है। एक बार फिर से वो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे। उनकी एंट्री इस हफ्ते के वीकेंड के वार के एपिसोड से पहले हो जाएगी।
सलमान खान का शो बिग बॉस में भले ही कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ते झगड़ते रहें लेकिन जब कोई एविक्ट होता है तो लोगों को दुख भी होता है और वे उन्हें मिस करते हैं।
सलमान ने वीकेंड के वार एपिसोड में जब बताया कि खराब तबीयत की वजह से प्रणित मोरे घर से बेघर होंगे उस वक्त उन्हें पता नहीं था कि उनकी वापसी होगी या नहीं। ऐसे में बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ प्रणित के फैंस भी उदास हो गए थे। लेकिन अब उनके चेहरे की रौनक वापस आने वाली है।
बिग बॉस के फैन क्लाब अकाउंट बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रणित मोरे ने फिर से बिग बॉस में एंट्री कर ली है और घरवाले खुश हो गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने अपना हिट स्टैंडअप द प्रणित मोरे शो भी किया और सबका मनोरंजन किया।
प्रणित मोरे जब तक शो में थे उन्होंने दर्शकों के साथ घरवालों का भी खूब मनोरंजन किया था। उनके जाने से लोग उदास थे लेकिन अब गौरव खन्ना, मृदुल और मालती चहर के चेहरे पर खुशी लौट आई है। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी से घर में क्या नया हंगामा होगा।
‘इस बार डर लग रहा है’, शोएब इब्राहिम ने दिया पत्नी दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट, बोले- हम कल ही…
