सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। कंटेस्टेंट्स ने 100 से ज्यादा दिन बिग बॉस हाउस के अंदर गुजारे हैं। दूसरी तरफ फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि प्रणित मोरे का नाम विनर की लिस्ट से बाहर हो गया है।
बिग बॉस 19 से जुड़े वोटिंग ट्रेंड में दावा किया जा रहा था कि गौरव खन्ना या प्रणित मोरे में से कोई एक विनर बनेगा। हालांकि, अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे घर से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि प्रणित मोरे का नाम रियलिटी शो के पूरे सीजन में चर्चा में रहा है। सलमान खान ने उन्हें कई बार फटकार भी लगाई।
प्रणित मोरे ने सलमान खान का बनाया था मजाक
प्रणित के बारे में बता दें कि वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले प्रणित ने साल 2019 में बतौर कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएशन से अपने करियर की शुरुआत की। इंडस्ट्री में उन्हें 6 साल का समय हो चुका है और इस दौरान उन्होंने यूट्यूब वीडियोज और लाइव शो की बदौलत पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन बिग बॉस 19 में आने के बाद प्रणित को दर्शकों का और ज्यादा प्यार मिला।
स्टैंडअप कॉमेडियन अक्सर अपने मजाकिया अंदाज की वजह से मुश्किलों में फंस जाते हैं। प्रणित का नाम भी उनेक जोक्स की वजह से विवादों में आ चुका है। सलमान खान के बारे में भी प्रणित ने कई भद्दे मजाक किए हैं। इसका जिक्र सलमान खान ने खुद वीकेंड का वार में भी किया था। दरअसल, बीबी हाउस में एंट्री लेने के बाद प्रणित के कुछ पुराने वीडियो वायरल हुए। इनमें से एक में वह भाईजान का मजाक उड़ाते नजर आए। वीडियो में देखने को मिला कि प्रणित मोरे ने एक लड़की के हाथ में रिंग देखकर उसे कहा, ये तो सलमान खान के ब्रेसलेट जैसी है। महिला ने कहा, हां उसी ब्रेसलेट से आधा लेकर आई हूं। इसके बाद उन्होंने टिप्पण करते हुए कहा, ‘फार्म हाउस गई थी क्या?’ एक दूसरे वीडियो में प्रणित ने कहा था कि सलमान पैसे नहीं, बल्कि लोगों का करियर खाते हैं।
वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाना पड़ा था भारी
एक्टर वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स साल 2025 की शुरुआत में रिलीज हुई थी। प्रणित मोरे ने एक शो में वीर का काफी ज्यादा मजाक उड़ाया था। जब उनका कॉमेडी शो समाप्त हुआ था, तो 10 से 12 लोगों ने कॉमेडियन को मारा था और इस वजह से बाद में काफी ज्यादा विवाद हुआ था।
