बिग बॉस लवर्स शो से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखते हैं। सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ते नजर आते हैं। मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जो फैमिली वीक से जुड़ा है। कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो के इस सप्ताह में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आएंगे। इस बीच शो में प्रणित मोरे के भाई की एंट्री को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने भाई समेत घर के अन्य सदस्यों से क्या कुछ कहा।

जियो हॉटस्टार रियलिटी पेज के इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 का हालिया प्रोमो शेयर किया गया। इसमें दिखाया गया कि प्रणित मोरे के भाई ने घर में एंट्री ली। जब प्रणित खड़े होते हैं, तो उनके भाई बीबी हाउस के अंदर आते हैं और प्रणित ने मजाक करते हुए कहा कि ये कपड़े किसके ले आए। फिर प्रणित के भाई प्रयाग ने बिग बॉस हाउस के अंदर कदम रखा। सभी कंटेस्टेंट उनकी बात सुनने के लिए उत्साहित नजर आए। गौर करने की बात है कि सीजन 19 की पॉपुलर और चर्चित कंटेस्टेंट में से एक फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल है, जो भी आता है इन दोनों का जिक्र जरूर करता है। प्रणित के भाई ने भी ऐसा ही किया।

फरहाना भट्ट की चुप्पी पर प्रयाग ने साधा निशाना

प्रयाग मोरे ने सलमान खान के शो में एंट्री लेते ही अपनी मजाकिया टिप्पणी से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने फरहाना भट्ट से मजाक करते हुए कहा, ये तो अच्छा हुआ बिग बॉस ने फरहाना को फ्रीज कर दिया और इस वजह से घर में शांति का माहौल बना हुआ है। इस बात को सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स ठहाके लगाकर हंस पड़े।

यह भी पढ़ें: Prime Video पर टॉपर निकली ड्रामा जॉनर की ये फिल्म, IMDb रेटिंग भी है दमदार

तान्या मित्तल अपनी टिप्पणी करने के लिए जानी जाती हैं। प्रणित के भाई के सामने उन्होंने कहा, शो में इसके आधे से ज्यादा चुटकुले ही चलते हैं। इतना सुनने के बाद प्रयाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिसके ऊपर उसे मार्केट में वैल्यू मिलेगी, वो ही तो करेगा। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर फरहाना से मजाक किया। प्रणित के भाई ने कहा, आप सभी बोर होते हैं, तो जिम जाते हो या स्विमिंग कर लेते हो। लेकिन फराहना को बोरियत महसूस होती है, तो वह सोचती हैं कि चलो झगड़ा करती हूं।