Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए 7 हफ्ते पूरे हो गए हैं और इन 7 हफ्तों में घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। इस वीक सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो से जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है, उसमें जीशान का नाम शामिल है। उनके घर से बेघर होने के बाद शो में नया नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा, जिसमें एक बार फिर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए उन्हें नॉमिनेट करेंगे।

अब वीक शुरू होने से पहले ही जो सदस्य 8वें हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम सामने आ गए हैं। इसके अलावा घर की कैप्टन नेहल को इस नॉमिनेशन टास्क में एक खास पावर भी मिलेगी, जिसके बाद वह उसका इस्तेमाल करते हुए एक सदस्य को सीधे-सीधे इस नॉमिनेशन से बचा लेंगी। चलिए जानते हैं उन सभी सदस्यों के बारे में, जो इस वीक नॉमिनेट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ के घर में होगा अब तक का सबसे शॉकिंग एविक्शन, प्रणीत या अशनूर नहीं ये कंटेस्टेंट होगा शो से बाहर

‘बिग बॉस’ में हुआ नॉमिनेशन टास्क

‘बिग बॉस 19’ के नए हफ्ते में जो नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, उसमें देखने को मिलेगा कि घर में एक पानीपुरी का स्टॉल लगाता है और फिर सभी कंटेस्टेंट्स को अपने को-कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए पानीपुरी खिलानी है। इसमें एक सदस्य ज्यादा से ज्यादा 5 पानीपुरी खिला सकता है और जो सबसे ज्यादा खाएगा, वो नॉमिनेशन में आ जाएगा।

ये 4 सदस्य हुए नॉमिनेट

टास्क के बाद जो सदस्य ‘बिग बॉस 19’ के घर से नॉमिनेट होंगे, उसमें मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, मालती चाहर और गौरव खन्ना का नाम शामिल है। इसके अलावा फरहाना भट्ट भी नॉमिनेट होती हैं, लेकिन नेहल अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बचा लेती हैं।

क्या इस हफ्ते होगा मिड-वीक एविक्शन?

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन भी देखने को मिल सकता है। अब कौन शो से बाहर होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: ‘मैं बहुत पीती थी’, एक-दो नहीं 8 रिलेशनशिप्स में रह चुकी हैं ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद, बोलीं- मैंने ड्रग्स…