Bigg Boss 19 Nominations Updates: लगभग दो हफ्ते बाद फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले होने वाला है और हर कोई देखने के लिए बेताब है कि कौन इस सीजन के विनर का खिताब अपने नाम करता है। वहीं, बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला कि फिनाले से पहले ही कुनिका सदानंद का शो से पत्ता कट गया और वह बाहर हो गईं। अब नए हफ्ते के साथ ही नए नॉमिनेशन भी हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है।
कौन-कौन इस हफ्ते हुए नॉमिनेट?
एलिमिनेशन के बाद नए हफ्ते की शुरुआत होती है और उस वीक में कंटेस्टेंट्स के बीच जिस चीज की सबसे बड़ी टेंशन होती है वह नॉमिनेशन की होती है। हर कोई गेम प्लान करता है कि कौन किसे नॉमिनेट करेगा, लेकिन कई बार ‘बिग बॉस’ गेम पलट देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और एक बार फिर ‘बिग बॉस’ का पुराना खेल देखने को मिला। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉमिनेशन टास्क के दौरान सबसे पहले ‘बिग बॉस’ ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके कन्फेशन रूम में बुलाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में आते ही पलटी तान्या मित्तल की किस्मत, एकता कपूर ने दिया बड़ा ऑफर
इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कितने भी लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं। ऐसे में एक कंटेस्टेंट सिंगल से लेकर सभी लोगों के नाम ले सकता है। ऐसे में लास्ट में पूरा घर नॉमिनेट हो गया और यह दर्शकों को आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। हालांकि, वीक के आखिर में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन शो से बाहर होता है।
‘बिग बॉस 19’ को मिले टॉप 8 कंटेस्टेंट्स
कुनिका सदानंद के बाहर होने के बाद अब रियलिटी शो को उसके टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इसमें तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, शहबाज, फरहाना भट्ट और मालती का नाम शामिल है।
