Bigg Boss 19 Nominated Contestants: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होते जा रहा है। दर्शक इस बार कयास भी नहीं लगा पा रहे कि आखिर इस सीजन का खिताब कौन अपने नाम कर सकता है। लगभग सभी कंटेस्टेंट्स बेहतरीन गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं और स्ट्रांग लग रहे हैं। वहीं, जीशान कादरी के घर से जाने के बाद अभी तक कोई कंटेस्टेंट नॉमिनेट नहीं हुआ है। बीते हफ्ते भी दिवाली की वजह से एविक्शन नहीं हुआ।

‘बिग बॉस 19’ में दिवाली सेलिब्रेशन धूमधाम से हुआ और अब नए हफ्ते के साथ शुरुआत होगी इस वीक के नॉमिनेशन टास्क की, जिसमें एक बार फिर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Govardhan Asrani Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए असरानी, जानें कितनी है अभिनेता की नेट वर्थ

ऐसे में इस वीक जो सदस्य ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम सामने आ गए हैं। इस बार जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, वह लगभग सभी स्ट्रांग हैं और इस बार किसी एक का जाना भी तय है। चलिए जानते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट्स, जो नॉमिनेट हुए हैं।

इस हफ्ते होगा चेन टास्क

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए चेन टास्क देखने को मिलेगा। यह टास्क 4 कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेट होने के बाद रुक जाएगा। टास्क को कुनिका ने गौरव खन्ना के साथ शुरू किया। फिर गौरव ने पहले नेहल को नॉमिनेट किया, वहीं नेहल ने अमाल को बचाया।

इसके बाद अमाल ने शहबाज को बचाया और शहबाज ने प्रणित को नॉमिनेट कर दिया। फिर प्रणित ने अपने दोस्त अभिषेक को बचाया। फिर अभिषेक ने बसीर को नॉमिनेट कर दिया और लास्ट में बसीर ने गौरव को नॉमिनेट कर दिया।

कौन होगा ‘बिग बॉस’ से नॉमिनेट

ऐसे में इस बार जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे, उसमें प्रणित मोरे, नेहल, गौरव खन्ना और बसीर अली का नाम शामिल होगा। ये चारों ही कंटेस्टेंट्स स्ट्रांग है, लेकिन ऐसा लगा रहा है कि प्रणित थोड़े कमजोर पड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Thamma Movie: डर और रोमांस का जबरदस्त ह्यूमर है ‘थामा’, 5 प्वॉइंट्स में जानें कैसी है आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म