Bigg Boss 19 Nominations: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और बीते हफ्ते शो से प्रणित मोरे बाहर हुए। दरअसल, उन्हें डेंगू हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स ठीक होने के बाद उन्हें सीक्रेट रूम में भेज सकते हैं।
वहीं, प्रणित के जाने के बाद फिर बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस बार घरवालों को जोड़ियों में बुलाया गया और उन्हें कुछ नाम दिए गए, जिसमें से किसी एक को मेजॉरिटी के साथ चुन कर नॉमिनेट करना था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए प्रणित मोरे, जल्द होगी सीक्रेट रूम में एंट्री
ऐसे हुआ नॉमिनेशन टास्क
‘बिग बॉस 19’ में मेकर्स ने इस बार जोड़ियों में घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम दिए। कन्फेशन रूम में मौजूद सदस्यों को ‘बिग बॉस’ द्वारा बताए गए नामों में किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेकर और वजह बताकर उसे नॉमिनेट करना था। ऐसे में उस दौरान कुछ भी प्लानिंग नहीं की जा सकती।
फिर पहले राउंड में फरहाना, मालती और अशनूर को बुलाया गया और उन्हें मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में से किसी एक को नॉमिनेट करना था। ऐसे में मालती-फरहाना ने अभिषेक बजाज का नाम लिया, जबकि अशनूर ने मृदुल को नॉमिनेट किया, लेकिन मेजॉरिटी अभिषेक के नाम पर थी। फिर दूसरे राउंड में मृदुल और अमाल को बुलाकर तान्या-फरहाना का नाम दिया गया।
ऐसे में दोनों ने नॉमिनेट करने के लिए फरहाना का नाम लिया। तीसरे राउंड में कुनिका-नीलम को बुलाया गया और उन्हें गौरव, अमाल और शहबाज का नाम दिया गया। दोनों ने गौरव का नाम लिया। फिर चौथे राउंड में गौरव-अभिषेक कन्फेशन रूम में गए, वहां उन्हें नीलम-मालती का नाम दिया गया, जहां उन्होंने नीलम को चुना।
ये 5 सदस्य हुए घर से बेघर
पांचवे और आखिरी राउंड में तान्या-शहबाज कन्फेशन रूम में गए, जहां उन्हें कुनिका-अशनूर का नाम दिया गया, उन्होंने अशनूर को नॉमिनेट किया। लास्ट में जो सदस्य नॉमिनेट हुए, उनका नाम था फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी। अब ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते नीलम घर से बेघर हो सकती हैं, क्योंकि लोगों को उनका गेम कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘उनके कोई नखरे नहीं’, जब शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार पर फेंके गए 100 अंडे, कोरियोग्राफर ने खोले राज
