Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस 19’ के आने वाले हफ्ते में देखने को मिलेगा कि शो के अंदर काफी उथल-पुथल मचने वाली है। दरअसल, वीकेंड का वार खत्म होते ही हर वीक दर्शकों को सबसे पहले नया नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलता है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को अलग-अलग कारण देते हुए नॉमिनेट करते हैं, लेकिन इस हफ्ते 3 कंटेस्टेंट को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट जाएगा। दरअसल, यह किसी टास्क की वजह से नहीं हुआ, बल्कि ‘बिग बॉस’ में ही मौजूद दो कंटेस्टेंट्स की वजह से होगा। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।
क्यों सभी कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
दरअसल, घरवालों के नॉमिनेट होने की वजह कोई और नहीं, बल्कि अशनूर और अभिषेक होंगे। ‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज बीबी तक की रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड का वार में एविक्शन के बाद अभिषेक और अशनूर बिना माइक के पूल के पास बैठ कर बातें करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में ‘बिग बॉस’ ने कई अनाउंसमेंट करते हुए दोनों को माइक पहनने के लिए कहेंगे, लेकिन दोनों उनकी बात नजरअंदाज कर देंगे।
फिर ‘बिग बॉस’ ने उनकी फुटेज पूरे घर को दिखाएंगे और सभी मान लेंगे कि अशनूर और अभिषेक ने गलती की है। फिर ‘बिग बॉस’ अनाउंस करेंगे कि क्यों न दोनों को नॉमिनेट किया जाए, लेकिन आखिरी फैसला वह घर वालों की सरकार पर छोड़ देंगे। हालांकि, घर वाले फैसला नहीं कर पाते, इसलिए BB कैप्टन मृदुल से उनकी राय पूछेंगे। मृदुल कहेंगे कि दोनों को एक और मौका मिलना चाहिए।
यह सुनकर ‘बिग बॉस’ गुस्सा हो जाएंगे और सजा के तौर पर अभिषेक, अशनूर और घर के कैप्टन को छोड़कर सभी को नॉमिनेट कर देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस’ सजा के तौर पर 60 प्रतिशत राशन में भी कटौती करेंगे।
नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स
इसके बाद घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होंगे, उसमें तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, कुनिका, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, शहबाज और प्रणित मोरे का नाम शामिल है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते कौन इस शो को अलविदा कहता है।
इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन?
इसके अलावा ऐसी खबरें आ रही है कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। दरअसल, पहले नेहल शो से बाहर हो जाएंगी और उसके बाद बसीर अली का भी शो से पत्ता कट जाएगा। यह खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।
