Bigg Boss 19 Nominations: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए डेढ़ महीना हो गया और इन 6 हफ्तों में शो के अंदर काफी कुछ देखने को मिल चुका है। सलमान खान के शो में प्रीमियर वाले दिन 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। फिर दो हफ्ते बाद ही दर्शकों को घर के अंदर पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली और शहनाज गिल के भाई शहबाज बतौर कंटेस्टेंट बनकर शो में आए। उन्होंने आते ही मस्ती-मजाक किया और लोगों को उनका वह अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।
फिर ‘बिग बॉस 19’ के कुछ कंटेस्टेंट ने शो को अलविदा भी कहा और अब 6 हफ्ते बाद बीते वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला कि दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर मालती चाहर घर में आई हैं। उनके आने के बाद से ही घर का माहौल बदल गया है। इसी के साथ वह इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में भी अहम भूमिका निभाएंगी। इस वीक कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनका नाम सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘दूसरी लड़की को लेकर होटल गए’, बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह के घर पर हंगामा, पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप
नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो आया सामने
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बीबी तक ने नॉमिनेशन टास्क का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें देखने को मिला कि ‘बिग बॉस’ का घर हॉन्टेड प्लेग्राउंड में बदल जाता है, जहां कंटेस्टेंट्स को सीसॉ और पंचिंग बैग से खेलना था। वहीं, फरहाना घर की कैप्टन हैं, तो वह नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं और मालती ने अभी घर में एंट्री ली है… ऐसे में वह भी नॉमिनेशन से सुरक्षित रहेंगी, तो यह दोनों टास्क में डायन की भूमिका निभाएंगी, जिन्हें कंटेस्टेंट्स कंट्रोल करेंगे।
इस टास्क में कुल 5 राउंड होंगे और घर के कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांटा जाएगा। पहली टीम में नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमल और तान्या होंगी और दूसरी टीम में प्रणित, जीशान, मृदुल, नीलम, बसीर और अशनूर होंगी। इसके बाद दोनों डायन (फरहाना और मालती) को एक-एक राउंड में एक-एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना होगा और जिस भी टीम के ज्यादा सदस्य नॉमिनेट हुए वह पूरी टीम इस हफ्ते नॉमिनेशन में रहेगी।
ये 6 सदस्य हुए इस हफ्ते नॉमिनेट
टास्क के आखिर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होंगे, उसमें अशनूर, बसीर, प्रणित, जीशान, नीलम और मृदुल का नाम शामिल होने वाला है और इस हफ्ते के आखिर में यानी वीकेंड का वार पर पता चलेगा कि कौन इनमें से बाहर जाएगा।