Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ का बीता हफ्ता काफी मजेदार रहा। रियलिटी शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले। एक तरफ अभिषेक की कैप्टंसी खत्म हुई, तो वहीं फरहाना घर की नई कैप्टन बनी। इसके अलावा नेहल की शो में वापसी हुई और अवेज घर से बाहर हुए। अब शो के पांच हफ्ते पूरे हो गए हैं और छठा हफ्ता शुरू हो गया है।

इस वीक की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन भी देखने को मिलने वाला है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, फरहाना भट्ट ने कैप्टन बनने के बाद अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल किया और इस नॉमिनेशन में नया ट्विस्ट ला दिया। चलिए जानते हैं कि कौन है वो कंटेस्टेंट्स जो इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: ‘चढ़ल बा दशहरा’- खेसारी लाल यादव के भोजपुरी देवी गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, यूजर्स ने की तारीफ

ऐसे हुआ ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क

विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर के गार्डन एरिया में एक शिप और मिसाइल का सेटअप लगाया गया। वहां पर घरवालों को बताया गया कि वह किसी एक सदस्य को ज्यादा से ज्यादा तीन बार नॉमिनेट कर सकते हैं। सबसे पहले गौरव खन्ना आए, लेकिन उन्हें किसी ने नॉमिनेट नहीं किया। फिर अभिषेक बजाज को नीलम और शहबाज ने नॉमिनेट किया। इसके बाद शहबाज को अशनूर ने नॉमिनेट किया। बसीर को कुनिका ने नॉमिनेट किया। प्रणित मोरे को बसीर, अमल मलिक और तान्या ने नॉमिनेट किया।

इसके बाद अमल मलिक को अशनूर, प्रणित और अभिषेक बजाज ने नॉमिनेट किया। तान्या को गौरव, नेहल और मृदुल ने नॉमिनेट किया। नीलम को गौरव, अभिषेक और प्रणित ने नॉमिनेट किया। नेहल को जीशान, नीलम और तान्या ने नॉमिनेट किया। मृदुल का नाम सिर्फ शहबाज ने लिया और जीशान को नेहल, कुनिका और मृदुल ने नॉमिनेट किया।

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने घर की कैप्टन को स्पेशल पावर देते हुए पूछा कि वह किस एक सदस्य को सीधे-सीधे बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहती हैं, तो उन्होंने अशनूर का नाम दिया। इसके बाद जो 8 सदस्य इस वीक नॉमिनेट हुए हैं, उसमें अशनूर कौर, तान्या मित्तल, नेहल, अमल मलिक, कुनिका, नीलम, जीशान और प्रणित का नाम शामिल था।

यह भी पढ़ें: ‘उधर जुबान लड़खड़ाई और इधर…’, भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने क्यों दी अभिषेक बच्चन को बधाई, बोले- दुश्मन को…