Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं और सलमान खान होस्टेड इस विवादित रियलिटी शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में शहनाज गिल के भाई शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, जिसके बाद घर में 17 कंटेस्टेंट्स हो गए। फिर बीते हफ्ते शो में डबल नॉमिनेशन देखने को मिला, जिसमें नगमा और नतालिया घर से बेघर हो गईं और इसके बाद अब शो में 15 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं।

वहीं, अब नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ‘बिग बॉस 19’ के घर में नया नॉमिनेशन देखने को मिला, जिसमें 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से सदस्यों पर इस बार तलवार लटकी है।

यह भी पढ़ें: ‘अवॉर्ड्स की इज़्ज़त कम हो रही है’ – शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद मनोज बाजपेयी बोले- ये लूज़र बातचीत है

नॉमिनेशन में शहबाज का नाम है शामिल

‘बिग बॉस’ ने तीसरे हफ्ते में ही घर का पूरा खेल पलट दिया है। हाल ही में शो के अंदर अभिषेक बजाज और शहबाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद यह खबरें आना शुरू हो गई कि इन दोनों कंटेस्टेंट्स को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, अब जो नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है, उसमें शहबाज का नाम शामिल नहीं है।

इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी तलवार

‘बिग बॉस’ ने सभी घरवालों को बुलाकर उनसे उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम पूछे, जिन्हें वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बचाना चाहते हैं। इसमें अमाल कैप्टन होने की वजह से पहले ही सुरक्षित थे। फिर उन्होंने नीलन और जीशान का नाम लिया। इसके बाद अशनूर ने गौरव-तान्या। अभिषेक ने अशनूर-अवेज, बसीर ने नीलम-जीशान को बचाया। जीशान ने तान्या-शहबाज, तान्या ने नीलम-शहबाज, शहबाज ने जीशान-कुनिका। नीलम ने तान्या-कुनिका, कुनिका ने नीलम-शहबाज, नेहल ने फरहाना-शहबाज को बचाया।

इसके बाद उन 5 लोगों के नाम सामने आए, जो इस वीक नॉमिनेट हुए हैं। इसमें पहला नाम नेहल, दूसरा अभिषेक बजाज, तीसरा अशनूर कौर, चौथा प्रणीत मोरे और आखिरी नाम बसीर अली का है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते इन सभी कंटेस्टेंट्स में से कौन बाहर होता है।

यह भी पढ़ें: फराह खान कुक संग पहुंचीं बाबा रामदेव की लग्ज़री झोपड़ी, 1 लाख रुपये का कमंडल देख हुईं हैरान