Bigg Boss 19 Nomination Contestants: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पिछले हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली। कई कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के साथ मस्ती की, तो कुछ ने टास्क के दौरान अलग ही तेवर दिखाए। इसके बाद वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने आकर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। उन्होंने गौरव खन्ना को बताया कि वह फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहे हैं। वहीं, अशनूर कौर की कई चीजों से भी पर्दा हटाया।
लास्ट में नेहल घर से बाहर हो गई, लेकिन उन्हें घर न भेजकर सीक्रेट रूम में भेजा गया। अब नए हफ्ते की शुरुआत के साथ कई नए ट्विस्ट ‘बिग बॉस 19’ में देखने को मिलेंगे। नए वीक में कौन कंटेस्टेंट नॉमिनेट होने वाला है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी हुई है। चलिए आपको बताते हैं उनके नाम।
इन 6 कंटेस्टेंट्स पर लटकी है तलवार
‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि इस बार नॉमिनेशन के लिए एक टास्क हो सकता है, जिसमें दो टीम बनाई जाएगी और उसमें से प्रणीत मोरे की टीम हार जाएगी। फिर प्रणीत मोरे के साथ-साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी नॉमिनेट हो जाएंगी।
कई सदस्यों को मिल चुकी है वेकअप कॉल
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, इसके बाद दूसरे हफ्ते में शहबाज बतौर पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर आए। फिर तीसरे हफ्ते डबल एविक्शन हुआ और नगमा-नतालिया शो से बाहर हो गईं। इस हफ्ते नेहल बाहर होकर सीक्रेट रूम पहुंच गई हैं। एक तरफ घर के कुछ सदस्य काफी एक्टिव हैं, तो दूसरी तरफ कुछ काफी सुस्त नजर आ रहे हैं।
गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी समेत कई कंटेस्टेंट्स को होस्ट सलमान खान काफी बार वेकअप कॉल दे चुके हैं कि वह कुछ नहीं कर रहे और छुपे हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि किस तरह से वह अपने गेम को इम्प्रूव करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ के घर से एविक्ट होकर सीक्रेट रूम गईं नेहल, सलमान ने अशनूर का किया पर्दाफाश