Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ में पिछले दो हफ्तों से एक भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ और अब सभी खुलकर अपना गेम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालिया वीकेंड के वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और उन्हें रियलिटी चेक दिया कि वह शो में कैसे दिखाई दे रहे हैं। अब इस शो का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इसी के साथ इसमें नॉमिनेशन की नई प्रक्रिया हुई, जिसमें 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो सदस्य।

ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

इस बार भी घर से बेघर होने के लिए गौहर खान के जेठ अवेज दरबार, उनकी गर्लफ्रेंड नगमा, विदेशी मेहमान नतालिया और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अब देखना यह होगा कि कौन इस हफ्ते शो को अलविदा कह जाता है। इसके अलावा बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी दूसरे हफ्ते में ही लोगों को देखने को मिल गई। शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उस्तरा मेरी गर्दन तक पहुंच चुका था’, संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों को किया याद, बोले- डबल मर्डर के दोषी ने…

तान्या-कुनिका के बीच हुई लड़ाई

‘बिग बॉस 19’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुनिका और तान्या किचन में नजर आती हैं। एक तरफ एक्ट्रेस जहां खाना बना रही होती हैं, वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भिंडी काट रही होती हैं, तभी उन्हें सब्जी में कीड़ा नजर आता है और वह मुंह बना लेती हैं। फिर कहती हैं कि उन्होंने पहली बार देखा है भिंडी का कीड़ा। तान्या की यह बात सुनने के बाद कुनिका भड़क जाती हैं।

इसके बाद ‘हम साथ साथ हैं’ एक्ट्रेस कहती हैं कि थोड़ा और किचन में रहोगी, तो बहुत कुछ सीख जाओगी। कुनिका की यह लाइन तान्या को पसंद नहीं आती और वह कहती हैं कि सारा आपका वुमन इम्पावरमेंट रसोई से क्यों चालू होता है? खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए। आप सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडीज प्रिंसेस बनना छोड़ो।’ ये सुनकर कुनिका भी चुप नहीं रहती हैं कि और कहती हैं कि हां, ये सच है।

एक्ट्रेस कहती हैं कि तुम जब भी किचन में काम करती हो, बोलती हो मैंने पहली बार ये किया। सभी को छोटा दिखाने की कोशिश करती हो। इसके बाद तान्या बोलती हैं कि आएगा अभी नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीसरे दिन भी नहीं चला ‘द बंगाल फाइल्स’ का जादू, रविवार को कुछ ऐसा रहा टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का हाल