सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने अपने बॉयफ्रेंड अवेज दरबार के साथ ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री ली थी। हालांकि, वह सलमान खान के रियलिटी शो में कुछ खास गेम नहीं खेल पाई और तीसरे हफ्ते में नॉमिनेट हो गईं। अब घर से बाहर आने के बाद उन्होंने हमारे सहयोगी स्क्रीन को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की है। अमाल मलिक ने जो उन्हें और अवेज को लेकर कहा इसके बारे में भी बात की। इसके अलावा उन्होंने तान्या मित्तल, कुनिका और गौरव समेत सभी लोगों के बारे में भी काफी सारी चीजों पर रिएक्ट किया।

सेहत ने साथ नहीं दिया: नगमा

नगमा मिराजकर ने कहा, “यह 22 दिन का था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे मैं उस घर में 1-2 महीने से थी, यह बहुत मजेदार था। मेरी सेहत ने मेरा साथ नहीं दिया, लेकिन कोई पछतावा नहीं है। पहला हफ्ता एडजस्ट करने में बीत गया और जब सलमान सर ने कहा कि हम पहले वीकेंड का वार में नहीं दिखे, तो मैं उनकी प्रतिक्रिया समझ नहीं पाई। मैं सभी बातचीत और झगड़ों में सक्रिय रूप से शामिल थी, लेकिन एपिसोड में ऐसा नहीं दिखा।”

यह भी पढ़ें: ‘अपनी जिंदगी एन्जॉय करो’, पवन सिंह पर भड़की ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट, भोजपुरी सिंगर ने नयनदीप से पूछा था जेंडर से जुड़ा सवाल

इसके आगे उन्होंने कहा, “जो लोग मुझसे ज्यादा शोर मचाते थे, उनके कट का इस्तेमाल किया जाता था और फिर मैं बीमार पड़ गई। दवाओं के कारण, मैं पूरे दिन नींद में रहती थी। मैं भारी दवा ले रही थी, इसलिए मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल में काफी बाधा आई। हालांकि, मैंने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा। मैं शो में कोई और बनने की कोशिश नहीं कर रही थी, इसलिए मैं इस बात से खुश हूं।”

अमाल के कमेंट पर किया रिएक्ट

पहले नॉमिनेशन के ठीक बाद अमाल मलिक ने अवेज दरबार और नगमा मिराजकर पर टिप्पणी की थी। अमाल ने कहा था कि वे उनके साथ इसलिए अच्छा व्यवहार कर रहे हैं, क्योंकि वह उन्हें शो के बाहर खूब काम दिलाते हैं। इस पर नगमा ने कहा, “हमारे बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां की जिनकी जरूरत नहीं थी। मुझे लगा कि शो में हम उनके साथ वाकई अच्छे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर टिप्पणी की कि वह हमें पहले ही हफ़्ते में कैसे काम दिला देते हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “वे टिप्पणियां दिल तोड़ने वाली थीं और मुझे नहीं पता कि उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि हम उनके साथ इसलिए अच्छा व्यवहार कर रहे हैं क्योंकि वह हमें बाहर काम देते हैं। कोई भी ऐसे ही काम नहीं देता; वे काम के बदले में कुछ देते हैं। अमाल से ऐसी उम्मीद नहीं थी।”

घरवालों को लेकर कही ये बात

इसके आगे उन्होंने घरवालों के बारे में बात करते हुए कहा, “तान्या बहुत मनोरंजक हैं। वह अपनी मायावी दुनिया में जी रही हैं। हमें उनसे बात करना बहुत अच्छा लगता था। हम जानबूझकर उनसे बातें करते और उनकी कहानियां सुनते थे। उनकी बातचीत में कोई बुराई नहीं है। हमें घर में उनके जैसी ही किसी की जरूरत है, उनमें एक शो-रनर वाली वाइब है।

कुनिका-गौरव को लेकर कही ये बात

नगमा ने कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बारे में भी बात की। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा, “कुनिका जी बहुत सच्ची हैं, लेकिन जिद्दी हैं। उनके कुछ कमेंट्स आहत करने वाले होते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह गलत बातें कह रही हैं और उनका स्वभाव थोड़ा दबंग है, लेकिन यह सिर्फ रसोई तक ही सीमित है। वह बेबाक हैं। उनका रवैया ऐसा है कि वह बदलेंगी नहीं। यह उनके लिए अच्छा है, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता। इसलिए अगर वह इसे बदल देती हैं, तो वह खेल में बहुत आगे तक जाएंगी। वह मेरे और अवेज के साथ बहुत अच्छी तरह से पेश आईं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “गौरव बहुत अच्छे प्लानर हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं चाहती हूं कि वह खेल में पूरी ताकत से उतरें और योजनाएं बनाना बंद कर दें। मैं यह भी चाहती हूं कि अवेज अब और पीछे न हटें। गौरव को और ज्यादा मुखर होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ की बात सुन शॉक्ड हुए कंटेस्टेंट्स, कुनिका-गौरव में हुई बहस