Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड कुछ नया ड्रामा लेकर आता है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर जब से घर में आई हैं, सभी के रिश्तों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अमाल और तान्या की दोस्ती भी दरार आती नजर आ रही है। मृदुल तिवारी के साथ भी उनकी अलग बहस देखने को मिली है। बीते एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला। मृदुल शो में सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं और बाहर उनके भाई उनका फुल सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में उनके भाई ने उन कंटेस्टेंट के खिलाफ नाराजगी जाहिर की, जो मृदुल को परेशान कर रहे हैं।
 
पिछले एपिसोड में, मालती और मृदुल तिवारी के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान मालती ने कहा, “मेरा भाई बाहर बैठा है। अगर मृदुल उससे मिला, तो वह उसे पीट देगा।” मालती के इस बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस ने इसे धमकी माना और उनकी आलोचना की। अब, मृदुल के भाइयों ने प्रतिक्रिया दी है।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में, मृदुल के भाइयों ने मालती के बयान पर प्रतिक्रिया दी। एक भाई ने कहा, “हमें नहीं लगता कि मालती का भाई ऐसा कुछ करेगा। दरअसल, वह खुद अपनी बहन को समझा रहा होगा कि नेशनल टीवी पर ऐसी बातें करना सही नहीं है।” दूसरे भाई ने कहा, “मालती अपने भाई की प्रतिष्ठा धूमिल कर रही है। दीपक चाहर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं; वह ऐसी बातों से दूर रहेंगे।”
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 Trailer: एक बार फिर दिखेगी विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी, एडल्ट कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
फरहाना और तान्या पर फूटा गुस्सा
मृदुल के भाई ने कहा कि तान्या और कुनिका वॉशरूम एरिया में मृदुल की बुराई कर रही थीं, जैसे ही मृदुल आए दोनों ने कहा कि वो उनकी तारीफ खर रही थीं। इससे मृदुल ने खुश होकर उन्हें गले लगा लिया। मृदुल के भाई ने कहा, “ये चीज हम उसे बताएंगे और उनमें दो-दो जूते भी मारके आएंगे। तान्या और… कुनिका जी तो खैर उम्र में बढ़ी हैं मगर हां फरहाना और तान्या में तो दो जूते लगने चाहिए। बसीर से पहले निकाल देना चाहिए था मेरे हिसाब से इन्हें।”
भड़के यूजर्स
मृदुल के भाई के शब्दों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने इस इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप शेयर किया है, जिसपर तमाम लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “शर्मनाक। तान्या ही है जो बिग बॉस के घर में मृदुल को सपोर्ट कर रही है और ये लोग बाहर उसे बदनाम कर रहे हैं।” एक ने लिखा, “मृदुल के भाई को शर्म आनी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लड़कियों के बारे में बात करने की तमीज सीख कर आना चाहिए था।”
