Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में अब बस तीन हफ्ते का समय बाकी हैं और शो रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में डबल एविक्शन देखने को मिला, जिसमें अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर हो गए। इसके बाद लोगों को लगा कि अब संडे को ही शो से कोई अन्य कंटेस्टेंट एविक्ट होगा, लेकिन मेकर्स इसमें ट्विस्ट ले आए और बुधवार को उन्होंने सीजन का पहला मिड वीक एविक्शन कर दिया।

इस मिड वीक एविक्शन में यूट्यूबर मृदुल तिवारी का सफर शो से खत्म हो गया। मृदुल का एलिमिनेशन लाइव ऑडियंस की वोटिंग के जरिए हुआ। ‘बिग बॉस 19’ के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अपना योगदान देने के लिए कई लोग शो में शामिल हुए। फिर कैप्टेंसी टास्क के लिए उनसे सीक्रेट वोटिंग कराई गई, जिसमें गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा को सबसे ज्यादा वोट मिले और वे कैप्टेंसी के दावेदार बन गए। इसके अलावा मृदुल को सबसे कम वोट मिले और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के बाद अब अमाल मलिक ने सुनाए स्ट्रगल के किस्से तो उड़ा मजाक, गौरव खन्ना बोले- इस तरह की…

दिलचस्प रहा मृदुल तिवारी का सफर

‘बिग बॉस 19’ में मृदुल तिवारी का सफर काफी दिलचस्प रहा। उन्होंने दर्शकों की वोटिंग के जरिए शो में एंट्री ली, जहां यूट्यूबर ने शहबाज बदेशा को हराया था और घर में रहते हुए वह दर्शकों की वोटिंग के साथ ही बाहर हो गए। शो की शुरुआत में उन्हें उनकी मासूमियत के लिए काफी पसंद किया गया, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ महिला प्रतियोगियों के प्रति अपमानजनक बयान दिए, जिसके लिए उन्हें सलमान खान ने फटकार लगाई थी।

इसके अलावा सलमान खान ने उन्हें कई बार चेतावनी भी दी थी कि वह दिखाई नहीं दे रहे हैं और न ही शो में उनका कोई योगदान मिल रहा है। मृदुल किसी भी मुद्दे में अपना पॉइंट नहीं रखते। होस्ट से यह सब सुनने के बाद वह कुछ दिन एक्टिव रहे और बाद में फिर कम एक्टिव हो गए। बता दें कि शो में मृदुल गौरव खन्ना के काफी करीब थे। उनकी इस दोस्ती का असर उनके खेल पर भी पड़ा, जब वह घर से बाहर हुए तो गौरव रो पड़े।

यह भी पढ़ें: ‘सो कॉल्ड पीस एक्टिविस्ट…’, फरहाना भट्ट ने की शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग, भड़कीं कथित गर्लफ्रेंड